अपूर्व लाखिया के वेब सीरीज में नजर आएंगे राजेश तैलंग
राजेश तैलंग ने कहा कि मैंने लाखिया के साथ 'हसीना पारकर' में काम किया था. उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है और मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आए हैं.

नई दिल्लीः फिल्म 'शूटआएट एट लोखंडवाला' के निर्देशक अपूर्व लाखिया की वेब सीरीज में अभिनेता राजेश तैलंग नजर आएंगे. वेब सीरीज की कहानी आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है. लाखिया और राजेश 2017 में आई फिल्म 'हसीना पारकर' में साथ काम कर चुके हैं. दोनों एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं.
राजेश ने बताया, "मैं अपूर्व लाखिया के साथ एक वेब सीरीज कर रहा हूं. शूटिंग मार्च के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. यह आतंकवाद के बारे में है." उन्होंने कहा कि निर्देशक की वजह से वह प्रोजेक्ट करने के लिए तैयार हुए.
अभिनेता ने कहा, "मैंने उनके साथ 'हसीना पारकर' में काम किया था. उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है और मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आए हैं." फिल्म 'ओमेर्ता' के अभिनेता की झोली में तीन और वेब सीरीज हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पास 'मिर्जापुर 2', 'सिलेक्शन डे 2' और 'दिल्ली क्राइम स्टोरी' है."
'नागिन 3' की 'बेला' यानी सुरभि ज्योति कलर्स के नए शो में आएंगी नजर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























