Raid 2 Records: 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्दा, 19 दिनों में बना डाले कमाई के ये पांच सबसे बड़े रिकॉर्ड
Raid 2 Records: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने कमाल कर दिखाया है. छप्परफाड़ कमाई करने के साथ इस क्राइम थ्रिलर ने रिलीज के 19 दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

Raid 2 Records: अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म का एक मई को साउथ की रेट्रो और हिट 3 के साथ बॉलीवुड़ फिल्म भूतनी से सिनेमाघरों में क्लैश हुआ था. लेकिन ‘रेड 2’ इन सभी फिल्मों पर भारी पड़ी और इसने सब की छुट्टी कर दी. अजय देवन की काइम थ्रिलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है इसी के साथ ये छप्परफाड़ कमाई भी कर रही है और ये ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘रेड 2’ ने रिलीज के 19 दिनों में कौन-कौन से बड़े 5 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
‘रेड 2’ ने 19 दिनों में कौन से बनाए बड़े रिकॉर्ड
‘रेड 2’ में अजय देवगन और रितेश देशमुख सहित बाकी स्टार कास्ट ने दमदार एक्टिंग की है, वहीं फिल्म कंटेंट भी जबरदस्त है जिसके चलते ये क्राइम थ्रिलर रिलीज के 19 दिन बाद भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है और वीकडेज में भी ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ ‘रेड 2’ हर दिन करोड़ों का कलेक्शन कर रही है और मेकर्स को भी मालामाल कर रही है. इतना ही नहीं ‘रेड 2’ ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं
- रेड 2 ने रिलीज के तीन दिन में ही अपना 48 करोड़ का बजट वसूल कर लिया था.
- रेड 2 साल 2025 की छावा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
- रेड 2 ने छावा को छोड़कर साल 2025 की सिकंदर, स्काई फोर्स, जाट, केसरी 2, सहित सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है.
- रेड 2 साल 2025 की छावा के बाद दूसरी 150 करोड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.
- रेड 2 रिलीज के 19 दिनों में अजय देवगन के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
‘रेड 2’ अब 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है
‘रेड 2’ ने रिलीज के 19 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इसका अगला टारगेट 200 करोड़ी बनना है. हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन ‘रेड 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. अगर चौथे वीकेंड पर फिर से फिल्म की कमाई में उछाल आता है तो मुमकिन है कि ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए.
‘रेड 2’ स्टार कास्ट
‘रेड 2’ साल 2018 में आई ‘रेड’ की सीक्वल है. ‘रेड 2’ का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा ‘रेड 2’ में सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर, अमिल स्याल, सुप्रिया पाठक और गोविंद नामदेव सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-जानें कौन हैं अचिंत कौर? वीडियो में काम मांगने की गुहार लगाने से बाद से बटोर रहीं सुर्खियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























