'Citadel' के सेट पर घायल हुईं Priyanka Chopra, खून से लथपथ तस्वीर शेयर कर फैंस से कही ये बात
प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी अगली फिल्म और सीरीज को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं. हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ के शूट के दौरान उनके चेहरे पर चोट आई है. एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी अगली फिल्म और सीरीज को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके गाल और माथे से खून बहता नजर आ रहा है. हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ के शूट के दौरान उनके चेहरे पर चोट आई है. एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी.
एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ फोटोज शेयर करते हुए उनसे एक सवाल भी किया है. वे फैंस से पता लगाने के लिए कह रही हैं कि कौन सी चोट असली है और कौन सी निकली है. प्रियंका इस समय लंदन में सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में बिजी हैं. प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, "क्या असली है और क्या नहीं?" वहीं, प्रियंका के फैंस भी इसपर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने आगे बताया कि उनकी आइब्रो पर लगा चोट का निशान असली है, जबकि उनके गाल पर खून का निशान नकली है. प्रियंका इस साल की शुरुआत से इस सीरीज की शूटिंग कर रही हैं. वह महीनों से लंदन में हैं. हाल ही में प्रियंका और रिचर्ड की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं थीं.

इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' थी. साल 2020 में वह हॉलीवुड फिल्म वी केन बी हीरोज में दिखी थीं. प्रियंका की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सिटाडेल के साथ ही 'जी ले जरा' और 'मैट्रिक्स 4' शामिल हैं. दर्शक उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं.
ये भी पढ़ें :-
अर्जुन कपूर के करियर में गेमचेंजर साबित हुई ये फिल्म, कहा- इससे पहले कोई मुझे जानता भी नहीं था
Source: IOCL






















