इंडियन स्टार्स के क्यों अपने LA वाले घर पर बुलाना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा? वजह आपका दिल छू लेगी
Priyanka Chopra: प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे अपने इंडियन कलिग्स को अपने एलए वाले घर में इनवाइट करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वे विदेश आने वाले हर इंडियन एक्टर की मदद करना चाहती हैं.

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली हस्तियों में सबसे पॉपुलर हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग इंटरनेशनल एक्शन-थ्रिलर सीरिज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिन सीरीज का लंदन में ग्रैंड प्रीमियर भी रखा गय था.
इन सबके बीच प्रियंका अपने लॉस एंजिल्स के घर पर लंच और डिनर के लिए अपने इंडियन कलिग्स को इनवाइट करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में हॉलीवुड में अपने करियर बनाने के एक्सपीरियंस को शेयर किया साथ ही ये भी बताया कि वह क्यों अपने LA वाले घर पर इंडियन कलिग्स को बुलाना चाहती हैं.
विदेश आने वाले इंडियन एक्टर की मदद कर खुश होती हैं प्रियंका
अपनी इंडिया विजिट के दौरान इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि कैसे कोई भी इंडियन एक्टर जो विदेश जाता है वो उनसे मिलना चाहता है और वह हमेशा मदद करने में खुश रहती हैं. उन्होंने कहा था, “मुझे फोन आता है और मैं चाहती हूं कि फोन आए. आप किसी को नहीं जानते हैं, आप सेट पर जाते हैं. काम कर रहे हैं. घर आ रहे हैं और फिर क्या? दीवारों काटने को आती हैं. अपनी कम्युनिटी को छोड़कर अपने खाने को छोड़ कर, अपनी फैमिली को छोड़ कर, फैमिली, फ्रेंड्स सब कुछ छोड़ के वहां जाना बहुत मुश्किल था मेरे लिए.”
क्यों अपने एलए वाले घर इंडियन कलिग्स को बुलाना चाहती हैं प्रियंका
प्रियंका ने आगे कहा था, “इसलिए मेरे लिए बहुत जरूरी है मेरा घर जो है ना, मेरी इंडस्ट्री के लोगो के लिए…कि देखो हमारी लड़की है वहां पे, आ जाओ मेरे घर खाना खाने के लिए. बोनी जी आजाओ आजाओ.”बता दें कि मार्च में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने प्रियंका से उनके एलए होम में मुलाकात की थी. वह इससे पहले प्रीति जिंटा, उनके पति जीन गुडएनफ और अन्य कई सेलेब्स की अपने एलए के घर में खातिरदारी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- जब Ranbir Kapoor ने Ileana D Cruz की 'कमर' को लेकर कर दिया ऐसा कमेंट, एक्ट्रेस ने कुछ यूं किया था रिएक्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























