ड्रग्स मामले की कवरेज पर पूजा बेदी ने कसा मीडिया पर तंज, जावेद अख्तर बोले- करण जौहर की पार्टी में होने चाहिए थे किसान
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने जरूरी मुद्दों के बजाय ड्रग्स की केस की कवरेज को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है. वहीं, संगीतकार जावेद अख्तर ने मीडिया पर तंज कसा है कि अगर करण जौहर की पार्टी में कुछ किसान होते, तो शायद मीडिया को किसानों के मुद्दे दिखाने में आसानी हो जाती.

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती 8 सितंबर से ही न्यायिक हिरासत में है. उनसे एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान उन्होंने 25 बॉलीवुडे सेलेब्स के नाम के खुलासे किए हैं. इसके बाद सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा, श्रद्धा कपूर, सोनम कपूर, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, प्रोड्यूसर मधु मांटेना सहित कई लोगों से एनसीबी पूछताछ के लिए बुला रही है. सभी न्यूज चैनल्स और मीडिया हाउस में यही खबरें दिखाई जा रही हैं.
मीडिया के सिर्फ बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर खबरें दिखाने पर संगीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने तंज कसा है. पूजा बेदी ने ट्वीट कर कहा,"यह साफ है कि, यह साफ है कि भारत में इस स्तर की ड्रग की डीलिंग बॉलीवुड से भी कहीं आगे है. ऐसे में सवाल यह है कि हम उन लोगों के पीछे क्यों नहीं हैं जो इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में कर रहे हैं. क्या बॉलीवुड में सफाई अभियान सिर्फ अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मीडिया में चल रहा है?"
यहां देखिए पूजा बेदी का ट्वीट-
There's clearly more than bollywood doing drugs in india 2 support this level of drug trade. So The question is WHY aren't we chasing other users who obvsly r in MASSIVE numbers? & is #BollywoodCleanup Just a media distraction from NEWS issues that MATTER?https://t.co/1rvF972oOE
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) September 25, 2020
इसके अलावा संगीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा,"अगर करण जौहर ने अपनी पार्टी में कुछ किसानों को भी बुला लिया होता को टीवी चैनल्स की जिंदगी आसान हो जाती. उन्हें किसानों के प्रदर्शन और करण की पार्टी में से एक को चुनना नहीं पड़ता! ऐसा लगता है कि करण की पार्टी हमारे चैनल्स की दूसरी सबसे पसंदीदा 'पार्टी' है"
यहां देखिए जावेद अख्तर का ट्वीट-
करण जौहर ने दी सफाई बता दें कि ड्रग्स मामले में करण जौहर का नाम भी आ रहा है. साथ उनके धर्मा प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले अस्सिटेंट डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा को लेकर भी सफाई दी है. करण जौहर ने कहा है कि मेरे घर ड्रग्स पार्टी नहीं हुई थी. मेरे ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा का धर्मा प्रोड्क्शन से कोई संबंध नहीं है. तमिलनाडु: बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार आज, पुलिस सम्मान के साथ दी जाएगी आखिरी विदाईIf Karan johar had invited some farmers too for his party life would have been easier for our TV channels.They would not have had to choose between farmers protest and Karan’s party!. it seems that Karan’s do is the second most favourite PARTY of our channels
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 25, 2020
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























