Pathaan Movie Review LIVE: 'पठान' ने जीता पब्लिक का दिल, पहले दिन करेगी बंपर 56 करोड़ से ज्यादा की कमाई
Pathaan Movie Review LIVE: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन से लेकर ऑडियंस के रिएक्शन तक पल-पल की अपडेट के लिए यहां बने रहिए.

Background
Pathaan Movie Live: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की चार साल बाद आज सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'पठान' से कमबैक हो रहा है. फैंस अपने सुपरस्टार को देखने के लिए बेताब हैं. ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा स्टारर यह फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है. फिल्म में सलमान खान के कैमियो होने की भी उम्मीद है. दरअसल शाहरुख ने पहले ही कंफर्म किया था कि दोनों एक्टर्स ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए एक साथ शूटिंग की थी.
'पठान’ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 100+ देशों में हो रही रिलीज
पठान में, शाहरुख खान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो कुछ समय के लिए छुट्टी पर रहता है, लेकिन जॉन अब्राहम के जिम के राष्ट्र के लिए खतरा बनने के बाद ड्यूटी पर लौट आता है. फिल्म के ट्रेलर से ये साबित को चुका है कि ‘पठान’ एक्शन पैक्ड फिल्म है. ‘पठान’ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 100+ देशों में रिलीज हो रही है और अकेले विदेशों में 2500 से ज्यादा स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ये 25 जनवरी को मैसिव ओपनिंग को इंडिकेट कर दिया है.
सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी फिल्म की हुई बंपर एडवांस बुकिंग
पीटीआई के मुताबिक, सिर्फ मल्टीप्लेक्स ही नहीं, सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी फिल्म को बंपर एडवांस बुकिंग मिली है. मुंबई के फेमस सिंगल स्क्रीन थिएटर गेयटी, गैलेक्सी और मराठा मंदिर में 70 से 80 फीसदी तक टिकट बुकिंग हो चुकी है. यह बॉलीवुड की पहली फिल्मों में से एक है जो देश के साउथ हिस्सों में एडवांस बुकिंग चार्ट में सबसे आगे है.
‘पठान’ से धमाल मचाने आ रही है शाहरुख-दीपिका की जोड़ी
‘पठान’ में एक बार फिर शाहरुख और दीपिका पादुकोण की हिट जोड़ी नजर आएगी. ‘ओम शांति ओम’ और उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद यह उनकी एक साथ चौथी फिल्म है. वे ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी नजर आए थे. फिलहाल फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. अब देखने बाली बात होगी की फर्स्ट डे पर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर क्या रिकॉर्ड ब्रेक करती है.
ये भी पढ़ें:-Pathaan: फैन का 'पठान' से सवाल, थिएटर में इश्क फरमा सकते हैं क्या? शाहरूख बोले- रोमांस का क्या है, कहीं भी हो सकता है
सोनू सूद ने मांगी 'बादशाह' से पार्टी
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शाहरुख खान को 'पठान' की पहले दिन की सक्सेस के लिए बधाई दी है. इतना ही नहीं एक्टर ने किंग खान से पार्टी तक मांग ली है. सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा..'पार्टी कहां है भाई शाहरुख ख़ान.. #Pathaan'.
Where is the party bhai @iamsrk ❤️ #Pathan
— sonu sood (@SonuSood) January 25, 2023
पठान को लेकर कमल हासन ने जताई खुशी
सुपरस्टार कमल हासन ने शाहरुख खान की पठान को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने पठान की रिलीज के बाद मिल रही रिपोर्ट्स पर कमल हासन ने खुशी जताई है और शाहरुख खान को शुभकामनाएं दी हैं.
Hearing great reports about Pathan. Saket congratulates Pathan. Way to go brother @iamsrk
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 25, 2023
Source: IOCL























