'हम पहले क्यों नहीं मिले', पहली एनिवर्सरी पर परिणीति ने राघव चड्ढा के साथ बिताए सुकून के पल
Parineeti-Raghav Anniversary: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को एक साल हो गया है. इस कपल ने ये खास दिन बहुत ही शांति से अकेले सेलिब्रेट किया. परिणीति ने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
Parineeti-Raghav Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को एक साल हो गया है. मंगलवार को इस कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है. एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक परिणीति ने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है. उन्होंने अपना ये खास दिन बीच पर सेलिब्रेट किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूट सा पोस्ट भी शेयर किया है. जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
परिणीति और राघव की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने बहुत ही अलग अंदाज में शादी की थी. इनकी शादी काफी ग्रैंड थी जिसमें फैमिली और फ्रेंड्स के साथ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं थीं.
ऐसे सेलिब्रेट किया दिन
परिणीति ने राघव के साथ सुकून के पल बिताते हुए फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- 'कल हमारा दिन शांत रहा, सिर्फ़ हम दोनों ही थे.. लेकिन हमने आप सभी की हर विश और मैसेज पढ़ा और इससे ज़्यादा आभारी नहीं हो सकते. रागई - मुझे नहीं पता कि मैंने अपने पिछले जन्म और इस जन्म में ऐसा क्या किया कि आप मुझे मिलीं.'
View this post on Instagram
परिणीति ने आगे लिखा- मैंने एक आदर्श सज्जन, अपने नासमझ दोस्त, संवेदनशील साथी, अपने मैच्योक पति (भगवान का शुक्र है क्योंकि...मैं!), एक ईमानदार इंसान, सबसे अच्छा बेटा, जीजा और दामाद से शादी की है. हमारे देश के लिए आपकी डेडिकेशन और कमिटमेंट मुझे बहुत प्रेरित करती है. मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूं. हम पहले क्यों नहीं मिले? हैप्पी एनिवर्सरी राघव. हम एक हैं.
परिणीति की मां ने भी बेटी-दामाद की शादी की पहली सालगिरह पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने शादी की ढेर सारी फोटोज शेयर की थीं. इस पोस्ट में उन्होंने दोनों को ढेर सारी बधाइयां दी हैं.
ये भी पढ़ें: 'कारपेट' की स्कर्ट पहनकर इवेंट में पहुंचीं Bhumi Pednekar, ट्रोलर्स बोले- कुछ नहीं मिला तो बेडशीट लपेट ली