'कारपेट' की स्कर्ट पहनकर इवेंट में पहुंचीं Bhumi Pednekar, ट्रोलर्स बोले- कुछ नहीं मिला तो बेडशीट लपेट ली
Bhumi Pednekar Carpet Skirt: भूमि पेडनेकर का नया लुक वायरल हो रहा है. हाल ही में वो एक इवेंट में पहुंचीं. यहां वो कारपेट स्टाइल स्कर्ट में नजर आईं.
Bhumi Pednekar Carpet Skirt: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने लुक्स को लेकर खबरों में रहती हैं. भूमि ग्लैमरस और बोल्ड लुक्स कैरी करती हैं. हाल ही में वो एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उनका थोड़ा अलग फैशन स्टेटमेंट देखने को मिला. एक्ट्रेस का लुक वायरल हो रहा है. भूमि के इस लुक को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोगों को ये स्टाइल पसंद आया तो कुछ ने इसे नापसंद किया.
कारपेट स्टाइल स्कर्ट में दिखीं भूमि
भूमि के लुक की बात करें तो वो ग्रीन कलर के फुल स्लीव टॉप में नजर आईं. इसी के साथ उन्होंने ब्लू कलर की कारपेट स्टाइल स्कर्ट पहनी थी. ये स्कर्ट थाई हाई स्लिट वाली थी. पूरे लुक को उन्होंने लाउड लिपस्टिक और विंग आईलाइनर के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और हाई हील्स से लुक कंप्लीट किया. सोशल मीडिया पर भूमि का ये लुक वायरल है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- इस आउटफिट में जो अच्छी बात है वो ये स्कर्ट रग से बनी है.
View this post on Instagram
भूमि अपने इस लुक को लेकर ट्रोल भी हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- कुछ नहीं मिला तो ये बेडशीट ही पहनकर आ गई है. एक यूजर ने लिखा- मुझे इसका आउटफिट पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा-मेट लपेटकर आई है क्या. इसी तरह के कमेंट देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ लोग भूमि के लुक की तारीफ भी कर रहे हैं.
भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म भक्षक में देखा गया था. इसके अलावा वो लेडी किलर और थैंक्यू फॉर कमिंग में भी नजर आई थीं. अब भूमि दलदल और द रॉयल्स में नजर आएंगी. दोनों ही शोज की शूटिंग जारी है.