Ambani family Events: मुकेश अंबानी की हर पार्टी से दूर रहते हैं कई सितारे, लिस्ट में शामिल हैं सनी देओल से लेकर इन स्टार्स तक का नाम
Ambani family Events: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी क्रूज पर हो रही है. इटली में तमाम सितारे पहुंचे हैं लेकिन कुछ और भी सितारे हैं वो अंबानी की पार्टीज से दूर रहते हैं.

Ambani family Events: 1 मार्च से 3 मार्च 2024 के बीच में लगभग पूरा बॉलीवुड जामनगर में था. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी का पहला प्री-वेडिंग का फंक्शन यहीं रखा था. अब इटली में अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग रखी गई है. इस समय भी बॉलीवुड के तमाम सितारे अंबानी की खुशियों में शामिल हुए हैं. अंबानी के परिवार में प्री-वेडिंग का जश्न शुरू हो चुका है लेकिन कुछ सितारे हमेशा उनकी पार्टी से दूर रहते हैं.
हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ के भी कई बड़े सितारों को अंबानी परिवार में गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है. मगर कुछ पॉपुलर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं जो अंबानी फैमिली की पार्टी से हमेशा दूर रहते हैं.
अंबानी की पार्टी में नहीं जाते ये सितारे
अंबानी की पार्टी में आपने बड़े से बड़े सितारों को झूमते-नाचते देखा होगा. लेकिन शायद ही अंबानी के किसी फंक्शन में आपने इन सितारों को देखा होगा जिनकी लिस्ट यहां आपके लिए लाए है...
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर पंकज त्रिपाठी वैसे भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. आपने शायद ही उन्हें इंडस्ट्री की किसी पार्टी में देखा हो और अंबानी की पार्टी में तो पंकज त्रिपाठी कभी दिखे ही नहीं.
सनी देओल
बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल भी आज तक अंबानी की पार्टी में नजर नहीं आते हैं. ऐसा कई बार नोटिस किया गया है कि देओल परिवार का कोई सदस्य अंबानी की पार्टी में नहीं दिखता है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनकी बहन परिणीति चोपड़ा भी आज तक अंबानी की परिवार में नजर नहीं आई हैं. अब इसकी वजह कोई भी हो लेकिन वो इस बार भी अंबानी के यहां फंक्शन में नजर नहीं आईं.
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी
'द फैमिली मैन' स्टार मनोज बाजपेयी भी अंबानी परिवार से दूर रहते हैं. आज तक उन्हें अंबानी परिवार के किसी भी ग्रैंड इवेंट्स में नहीं देखा गया है.
कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों से इंडस्ट्री के लोगों की बैंड बजाती रहती हैं. कंगना ने खुद ये बात कही है कि वो अंबानीज की पार्टी में कभी नहीं जाती हैं.
तब्बू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु फिल्मों में खूब एक्टिव रहती हैं. अक्सर पार्टीज करती नजर आती हैं लेकिन अंबानी के किसी भी इवेंट में तब्बू नजर नहीं आती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















