पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर पानी की भारी किल्लत, एक्ट्रेस ने खोली पोल तो नेटजन्स बोले- 'टिशू पेपर से काम चलाओ'
Pakistani Actress Viral Video: पाक एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने एक वीडियो में कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी ना होने का खुलासा किया है. इसपर नेटिजन्स ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा दी है.

Pakistani Actress Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है. इसके बाद से ही ट्रोलर्स पानी को लेकर पाकिस्तानियों की चुटकी ले रहे हैं. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी ना होने का खुलासा करती दिख रहीं हैं.
हिना ख्वाजा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इनमें वे कहती हैं- 'ऐसे समय में जब हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए, हवाईअड्डे के शौचालयों में पानी तक नहीं है. लोग वुजू करने, नमाज पढ़ने या अपने बच्चों को बाथरूम में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यहां पानी नहीं है. ये शर्मनाक है.'
View this post on Instagram
वीडियो में हिना ख्वाजा आगे कहती हैं- 'हर कोई बड़े प्रोजेक्ट्स और डेवलपमेंट के बारे में बात करता है, लेकिन बुनियादी चीजों को कौन ठीक कर रहा है? एयरपोर्ट, इंस्टिट्यूशन, हमारे सिस्टम का ये हाल क्यों हो गया है और कोई भी ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि ये गलतियां है जिसे ठीक करने की जरूरत है. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं, नई ट्रेनों की बात हो रही है. लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाथरूम में पानी तक नहीं है. ये बहुत अफसोस की बात है.'
बता दें कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट बैन है. इसके बावजूद हिना ख्वाजा का इंस्टाग्राम अकाउंट शो हो रहा है और ऐसे में एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो पर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'सिंध का पानी रोक दिए हैं मैडम, अब टिशू पेपर से काम चलाइए.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'अब एक एक बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान.' इसके अलावा एक शख्स ने कहा- 'खुद के वाशरूम में पानी नही और इनको कश्मीर चाहिए.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























