एक्सप्लोरर
मलयाली फिल्म 'जल्लीकट्टू' 93वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट, इन फिल्मों को पछाड़ा
मलयाली फिल्म 'जल्लीकट्टू' को नॉमिनेट किया गा है. भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए 'जल्लीकट्टू' के अलावा कई और फिल्में भी रेस में थीं.

93वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से मलयाली फिल्म 'जल्लीकट्टू' को नॉमिनेट किया गा है. भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए 'जल्लीकट्टू' के अलावा कई और फिल्में भी रेस में थीं.
इनमें हिंदी फिल्में शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई भी शामिल थीं. इसके अलावा मराठी फिल्म बिटरस्वीटऔर डिसाइपल भी रेस में थीं.
इससे पहले मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान को विदेशी भाषा फिल्म कैटगरी में नॉनमिनेशन मिला था. यह सभी फिल्म अवार्ड जीतने में नाकाबयाब रहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















