पाकिस्तान की हरकत के बाद वायरल होने लगा ओम पुरी का ये तजुर्बेदार डायलॉग
Om Puri Dialouge: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया था. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की खबरें आईं जिसके बाद से ओम पुरी का एक डायलॉग वायरल हुआ.

Om Puri Dialouge: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया और ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दुश्मन के घर में घुसकर वहां मौजूद 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर किए. इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और भारत के कई इलाकों को ड्रोन का शिकार बनाने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया. हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई थी लेकिन पाकिस्तान ने अपना रंग दिखाते हुए इस समझौते को तोड़ दिया और भारत पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी थी.
सीजफायर उल्लंघन के बाद लोगों के याद आईं ओम पुरी की फिल्म
भारत-पाकिस्तान के सीजफायर की घोषणा होने के बाद पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखाई और इस डील को तोड़ दिया, इसी बीच भारत के लोग ओम पुरी की फिल्म 'लक्ष्य' को याद करने लगे.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मेन रोल में हैं. वहीं फिल्म में ओम पुरी सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के एक सीन में ओम पुरी ऋतिक रोशन को नसीहत देते हुए दिख रहे हैं.
वायरल हो रहा है ओम पुरी का ये डायलॉग
फिल्म 'लक्ष्य' में ओम पुरी ने पाकिस्तान को लेकर ऋतिक रोशन से कहा, मुझे उन लोगों का काफी तजुर्बा है. पाकिस्तान अगर हारता है तो पलटकर एक बार फिर आता है. अगर तुम जीत जाओ तो फौरन लापरवाह मत हो जाना. मेरी ये बात जरूर याद रखना.
What's so strange in this?
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) May 10, 2025
Mr. Om Puri had told the behaviour of these monsters years ago. pic.twitter.com/fC41HgfwjB
यूजर दे रहे हैं जमकर रिएक्शन
इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म एक्स पर ओम पुरी ट्रेंड कर रहे हैंं. कई यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि, ओम पुरी की ये नसीहत बिल्कुल सही साबित हो रही है.
Om Puri was always right about these Pakistani and Pakistan #IndiaPakistanWar #Ceasefire #ceasefirevoilation pic.twitter.com/0HCu4PaRLS
— Vishal (@VishalMalvi_) May 10, 2025
फिल्म मेंं ओम पुरी ने बताया 'क्यों होती है जंग'
फिल्म 'लक्ष्य' में ओम पुरी ऋतिक रोशन के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि 'बनाने वाले ने तो एक धरती बनाई थी. पर इंसान के लालच ने इसपर लोहे और बारूद से लकीरें खींच दीं- वो तेरा, ये मेरा! मैं तो शुक्र करता हूं कि चांद आसमान में धरती पर होता तो ये उसके भी टुकड़े कर देते.'
बात करें भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति के बारे में तो माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन दोनों देशों की ओर से सीजफायर लागू है.
ये भी पढ़ें: आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये फेमस सितारे, एक के तो पिता ने लड़ा था कारगिल युद्ध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























