निक-प्रियंका की शादी में कम पड़ गई थी बीयर, अब जो जोनास ने अपनी शादी को लेकर किया ये फैसला
निक जोनास और अभिनेत्री प्रियंका की शादी में बीयर कम पड़ गई थी और जो दोबारा वह ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं करना चाहते.

अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास की जोधपुर में हुई ग्रैंड वेडिंग काफी सुर्खियों में रही. अब निक के बड़े भाई जो जोनास भी बहुत जल्द अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ शादी के बांधन में बंधने वाले हैं. सिंगर जो जोनास और 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' की अभिनेत्री सोफी टर्नर इन दिनों अपनी शादी प्लान कर रहे हैं. अपनी शादी की तैयारी को लेकर जो ने कहा कि इसके लिए उन्हें बहुत अधिक मात्रा में बीयर की जरूरत है.
दरअसल उनके छोटे भाई निक जोनास और अभिनेत्री प्रियंका की शादी में बीयर कम पड़ गई थी और जो दोबारा वह ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं करना चाहते.
विवेक ओबेरॉय को अभी भी है सलमान खान से माफी की उम्मीद, किया ऐसा सवाल
View this post on Instagram
जॉ ने कहा, "हम फ्रांस में शादी कर रहे हैं इसलिए काफी ज्यादा कूर्स लाईट (बीयर का एक ब्रांड) होनी जरूरी है. हालांकि इसे पाना बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन हम पहले से सुनिश्चित होना चाहते हैं."
VIDEO: वरुण धवन का नाम भूलकर आलिया भट्ट ने बुलाया रणबीर, और ऐसे संभाली बात
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो को इतनी अधिक मात्रा में बीयर की जरूरत इसलिए है, क्योंकि उनके छोटे भाई निक और प्रियंका की शादी में बीयर कम पड़ गई थी. दरअसल उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उनके मेहमान कितनी बीयर पीएंगे.
सोफी चौधरी ने बिकिनी में शेयर की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें, यहां देखिए उनका हॉट अंदाज
View this post on InstagramThe #Jsisters are finally together!! @daniellejonas @sophiet ❤️????????????????
निक ने कहा, "मेरी शादी से हमने सीख ली है कि हमारे दोस्त बहुत बीयर पीते हैं. मेरी शादी में बीयर का खत्म होना बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था."
VIDEO: ईशान खट्टर ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लिया एक्शन
Source: IOCL





















