शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास और उनके परिवार के साथ सेलिब्रेट किया पहला क्रिसमस, देखें तस्वीरें और वीडियो
Christmas Day: शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा का ये पहला क्रिसमस है और इस पल को निक जोनास और उनके पूरे परिवार ने बहुत खास तरीके से सेलिब्रेट किया है.

Christmas Day: आज क्रिसमस डे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक दिन पहले यानि 24 दिसंबर से ही क्रिसमस का जश्न शुरू हो गया. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी ये त्यौहार अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा का ये पहला क्रिसमस है और इस पल को निक जोनास और उनके पूरे परिवार ने बहुत खास तरीके से सेलिब्रेट किया है.
सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की है. बता दें कि निक जोनास की फैमिली क्रिश्चियन है और इस वजह से इस मौके पर उनके यहां ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ है. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पूरा परिवार लंदन पहुंचा. प्रियंका चोपड़ा के साथ सास-ससुर, उनके जेठ जो जोनास, अभिनेत्री सोफी टर्नर और मां मधु चोपड़ा भी मौजूद रहीं. प्रियंका चोपड़ा ने सबके साथ क्लिक की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

निक जोनास ने भी प्रियंका चोपड़ा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने फैंस को शुभकामानएँ दी हैं.View this post on InstagramBrothers in (my) arms ????.. always and forever #christmaseve
इसके अलावा निक जोनास ने वीडियो के जरिए भी लोगों को शुभकामानएं दी हैं. निक ने काफी पॉपुलर हो चुके सोशल नेवटवर्किंग साइट TikTok के जरिए ये वीडियो बनाई है और पोस्ट की है. आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने इसी महीने एक और दो दिसंबर को उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाई. दोनों ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन भी किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























