नेत्रा मंटेना-वामसी की शाही शादी में देसी अवतार में जेनिफर लोपेज लगीं गजब, साउस स्टार राम चरण भी लगे डैशिंग, Inside वीडियो और तस्वीरें आई सामने
Netra Mantena-Vamsi Gadiraju wedding inside photos: उदयपुर में नेत्रा मंटेना और वामसी की शादी में देश विदेश के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. अब इस शादी शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

अरबपति राजू मंटेना की बेटी, नेत्रा मंटेना ने 23 नवंबर, 2025 को उदयपुर में वामसी गदिराजू से शादी शादी कर ली. इस जोड़े की दिन में हुई और इसी के साथ इनकी चार दिनों तक चले वेडिंग का जश्न भी खत्म हो गया. साल की इस सबसे महंगी शादी में बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांज लगा दिए थे. वहीं अब नेत्र मंटेना की रॉयल वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
देसी अवतार में गजब लगीं जेनिफर लोपेज
बता दें कि नेत्रा, रामा राजू और पद्मजा की बेटी हैं. राजू ऑरलैंडो स्थित फेमस इंजेनस फार्मास्युटिकल्स के सीईओ हैं. नेत्रा मंटेना की हाई प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज भी पहुंची थी. जेनिफेर ने रॉयल वेडिंग में अपने ट्रेडिशनल-मॉर्डन आउटफिट से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वीकेंड में उदयपुर पहुंचीं ये सुपरस्टार रविवार शाम को पहली बार फंक्शन में नज़र आईं. इस दौरान ये खूबसूरत हसीना शिमरी पेस्टल पिंकल कलर की मनीष मल्होत्रा की डिजाइट की हुई साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने गले में भारी पन्ना और डायमंड की जूलरी और माथे पर मांग टीका पहना हुआ था. लोपेज़ ने अपने लुक को सॉफ्ट ग्लैम मेकअप और एक स्लीक पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया था.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में हॉलीवुड सिंगर को न्यूली वेड कपल के साथ तस्वीरें क्लिक कराते हुए देखा जा सकता है. दुल्हा- दुल्हन के पेरेंट्स ने भी इस दौरान जेनफिर संग एक ग्रुप फोटो क्लिक कराई.
जेनिफर ने शादी में किया परफॉर्म
जेनिफर लोपेज़ ने सिर्फ़ शादी ही अटेंड नहीं की थी बल्कि उन्होंने परफ़ॉर्म भी किया था. ऑनलाइन उनकी ब्राइड और ग्रुम के साथ वीडियो भी वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नेत्रा मंटेना लाल सुर्ख जोड़े में बनी दुल्हन
दुल्हन, नेत्रा मंटेना ने अपनी शादी के दिन लाल रंग के खूबसूरत लहंगे और भारी गहनों के साथ ट्रेडिशनल लुक लिया था. वहीं उनके दूल्हे मिया वामसी क्रीम कलर की शेरवानी में जंट रहे थे. और दोनों का वरमाला पहनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वरमाला का वीडियो बेहद खूबसूरत हैं इस दौरान शहनाई की धुन के साथ-साथ दोनों वरमाला पहनाते हुए दिखाई दे रहे थे. पुजारी भी मंडप में खड़े दिखाई दिए.
View this post on Instagram
साउथ स्टार राम चरण ने भी की शिरकत
उदयपुर में हुई नेत्रा और वामसी की शादी में साउथ स्टार राम चरण भी पहुंचे थे. इस दौरान राम चरण ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
View this post on Instagram
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देते देखा गया
नेत्रा मंटेना और वामसी की शादी में कई बेहद देश-विदेश से मेहमान पहुंचे थे. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर भी शामिल थे. वे नेत्रा मंटेना और वामसी की शादी में इंडियन अवतार में नजर आए. उन्होंने जोड़े को आशीर्वाद दिया, शुभकामनाएं दीं और वे प्री वेडिंग फंक्शन में भी नज़र आए थे जो दुल्हन और दूल्हे के परिवार द्वारा उदयपुर स्थित कई आलीशान होटलों में आयोजित किए गए थे।
View this post on Instagram
Source: IOCL






















