Adipurush का टीजर रिलीज होते ही नेटिजन्स में छिड़ी जंग, कौन है बेहतर प्रभु राम? प्रभास या राम चरण
Netizens Compare Prabhas With Ram Charan : आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने ओम राउत के प्रभु श्रीराम और राजामौली के प्रभु श्रीराम की तुलना करनी शुरू कर दी.

Netizens Compare Prabhas With Ram Charan : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें प्रभास को प्रभु श्रीराम के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर धनुष बाण को हाथ में थामे आसमान की ओर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. प्रभास को श्री राम के अवतार में देखकर लोग उनकी तुलना आरआरआर (RRR) के राम चरण (Ram charan) से कर रहे हैं.
दरअसल, रविवार को अयोध्या में फिल्म की स्टार कास्ट प्रभास, कृति सेनन (Kriti Sanon) और निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की मौजूदगी में आदिपुरुष (Adipurush) का ये टीजर लॉन्च हुआ. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम तो सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है. लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने ओम राउत के प्रभु श्रीराम और राजामौली के प्रभु श्रीराम की तुलना करनी शुरू कर दी.
प्रभास की तुलना राम चरण से करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सच में राजामौली एक लेजेंड हैं, जिन्हें पता होता है कि कौन सा किरदार किस एक्टर पर सूट करेगा.
Resembling lord Ram's character.
— S I D D H A N T (@siddhanta_kumar) September 30, 2022
Ram Charan in #RRR >>>>>>>>> Prabhas in #Adipurush
SS Rajamouli truly a legend he knows which character will suit whom properly. pic.twitter.com/rW6SvNFP70
एक अन्य यूजर ने लिखा कि सच में, प्रभास इससे बेहतर कर सकते थे. आरआरआर में राम चरण प्रभु श्री राम के किरदार में ज्यादा बेहतर लग रहे थे.
True..
— Raina Mohit 🇮🇳 (@iRainaMohit) October 1, 2022
Prabhas could have looked way much better than this.
Ram Charan looked so convincing when he was projected as Ram in RRR. https://t.co/YxwyOO0WJu
तो वहीं तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैंने अभी आदिपुरूष का टीजर देखा यह बिलकुल बकवास है. प्रभु श्री राम के किरदार से प्रभास बिलकुल मैच नहीं हो रहे हैं तो वहीं आरआरआर में राम चरण ने श्री राम का किरदार बखूबी निभाया.
Just watched #Adipurush teaser it's total crap, prabhas as lord is not matching with character ram charan did well in rrr
— S. (@Its_Sr7) October 2, 2022
#disappointed
श्रीराम के किरदार के लिए राम चरण को बेहतर चुनाव बताते हुए आयूष नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि प्रभास कुंभकरण की तरह दिख रहे हैं जबकि आदिपुरुष में प्रभू श्रीराम के किरदार के लिए रामचरण बेहतर च्वाइस हैं.
Prabhas is looking like kumbhkarna
— आयुष𓃬¦¦ chuns's day🌹 (@BadassMsdian) October 2, 2022
Imagine Ram Charan as lord Ram in Adipurush, he was the perfect choice for this role. pic.twitter.com/xgKdwDjh8m
तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्रभास से कोई नफरत नहीं हैं वह अच्छे इंसान हैं. लेकिन राम चरण ने आरआरआर में प्रभु श्री राम की बेहतरीन काम किया. अगर कोई और रामायण बनती है तो मैं राम चरण को प्रभु राम के किरदार में पसंद करूंगा.
Agreed. No hate on Prabhas — the man is GOOD, but Ram Charan was exceptional in RRR (as ASR & Ram). If there's a new Ramayan, I'd love him to play the role of Shri Ram. He's perfect — can convey the softness as well vulnerabilities of Shri Ram with perfection. https://t.co/GVzXU1iOGG
— 💗 🍁 💗 (@MrUnderhill20) September 30, 2022
अभिषेक नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि राम की भूमिका में प्रभास भयानक लग रहे हैं. वह इस किरदार के लिए सही च्वाइस नहीं थे. प्रभु राम के किरदार के लिए राम चरण बेहतर च्वाइस हैं.
Prabhas is looking terrible👎
— 🐐 (@im_avishek_) September 30, 2022
He doesn't suit for the role of Lord Ram
Ram Charan would have been better as Lord Ram#AdipurushFirstLook https://t.co/kLae1nLkxr
मालूम हो कि प्रभास की आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसे हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के निर्देशक ओम राऊत और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. फिल्म को बनाने में 450 करोड़ से ज्यादा खर्च किया गया है.
Source: IOCL





















