'चौकीदार कायर बा..', Neha Singh Rathore ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर गाया नया गाना
Neha Singh Rathore New Song: नेहा सिंह राठौड़ ने भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर एक नया गाना गाया है. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Neha Singh Rathore New Song: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ अक्सर अपनी तंजिया गीतों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब नेहा ने भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर एक नया गाना गाया है.
गाने में सिंगर ने सीजफायर के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सहारा लेने पर भी तंज कसा है. नेहा सिंह राठौड़ ने गाने में इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये सिर्फ तंज (Satire) है इसीलिए उनपर एफआईआर ना की जाए.
चौकीदार कायर बा..!#ceasfire pic.twitter.com/wP5AgLQIPa
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 12, 2025
सिंगर के खिलाफ एक्शन की मांग
नेहा सिंह राठौड़ का ये गाना सुनकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए हैं. कुछ लोग भारत और पाकिस्तान तनाव के नाजुक मामले पर इस तरह के गाने के लिए सिंगर पर एक्शन की मांग रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 'यूपी पुलिस मेरा आपसे निवेदन है प्लीज सही एक्शन लें क्योंकि वर्तमान में चल रहे तनाव पूर्ण माहौल में ये वीडियो देश का माहौल खराब करेगा, साथ ही दुश्मन देश को और ज्यादा बल मिलेगा कि वो देश के खिलाफ इस वीडियो का इस्तेमाल करके आम लोगों को ये बताए कि देश जंग हार गया है.'

व्यूज के लिए ऐसे गाने गा रहीं नेहा सिंह राठौड़?
एक शख्स ने वीडियो देख कमेंट किया- 'प्लीज नौटंकी बंद करें. पहलगाम के बाद आप हमेशा ट्वीट करते हैं कि सरकार क्यों बदला नहीं ले रही, एक बार सरकार ने नो वॉर कहने के बाद ऐसा किया. आप सरकार से क्या चाहती हैं. मैं बीजेपी सपोर्टर नहीं हूं. सरकार को अपना काम करने दो. मुझे लगता है आप सिर्फ व्यूज के लिए ऐसा कर रही हैं.'


वहीं एक यूजर ने कमेंट किया- 'नेहा सिंह राठौड़ ने पहले पाकिस्तान से बदला मांगा. जब हमारी सेना बदला लेने लगी तब इन्होंने Say No To War कहा. अब जब सीजफायर हो गया है तो ये गाना गा रही हैं कि "चौकीदार कायर बा", मतलब पागल हैं ये मोदी के विरोध में अंधी?'
Source: IOCL
























