नीतू कपूर ने बताया ऋषि कपूर के कैंसर के बारे में पता चलने पर बुरी हो थी रनबीर कपूर की हालत, नहीं थम रहे थे आंसू
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया है कि जब रनबीर कपूर को पता चला कि उनके पापा को कैंसर है तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और वो इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे.

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज करा रहा हैं. ऋषि कपूर के कैंसर की खबर से खबर ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया था. जहां इस बुरी खबर से ऋषि कपूर के फैंस को काफी धक्का लगा था वहीं क्या आप जानते है कि जब उनके बेटे रनबीर कपूर को इस बारे में पता चला तो उनकी क्या प्रतिक्रिया था. हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने इस बारे में बताया है.
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में नीतू कपूर ने बताया कि इस गंभीर बीमारी को मात देने के लिए दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया. ऋषि कपूर ने बताया कि कैंसर से उनकी जंग में नीतू कपूर ने उनका सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है. नीतू हर मुश्किल समय में उनकी हिम्मत बनकर उनके साथ खड़ी रहीं.
View this post on InstagramYour family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰
इसके साथ ही नीतू कपूर ने बताया कि किस तरह उन्होंने ऋषि कपूर की बीमारी के बारे में अपने बेटे रणबीर को बताया और कैसे इस खबर को सुनने के बाद रणबीर की आंखों से आंसू टपकने लगे थे.
नीतू कपूर ने कहा, "रणबीर जब आए तो मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें कुछ बताना चाहती हूं. इसके बाद मैंने रणबीर को सब कुछ बता दिया. ये सुनने के बाद रणबीर की आंखें आंसुओं से भर गई थीं. कुछ घंटों तक रणबीर ये बात मानने के लिए तैयार ही नहीं हुए थे. फिर कुछ समय के बाद उन्होंने खुद को शांत किया और कहा, चलिए इसका सामना करते हैं."
नीतू कपूर ने आगे बताया कि ऋषि के कैंसर की खबर सुनने के बाद रणबीर ने खुद को शांत किया और सबकुछ छोड़कर दिल्ली चले गए. दिल्ली से वो अपने फादर को लेकर न्यूयॉर्क चले गए और वहां पहुंचकर फौरन ही ऋषि कपूर का इलाज शुरू कर दिया. इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने बताया कि उनके इलाज के दौरान रणबीर 4 बार उनसे मिलने वहां पहुंचें थे. ऋषि कपूर ने यह भी बताया कि वो सितंबर के महीने में घर लौट सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























