Anant-Radhika Pre Wedding: 'प्यार हुआ..इकरार हुआ... ' गाने पर Mukesh Ambani के साथ थिरकेंगी Nita Ambani, डांस रिहर्सल वीडियो आया सामने
Anant-Radhika Pre Wedding: अंनत-राधिका की ग्रैंड कॉकटेल पार्टी के बाद अब नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का एक डांस रिहर्सल वीडियो हो रहा है. ये वीडियो देखकर आप भी कहेंगे 'वाह'.

Anant-Radhika Pre Wedding: 'प्यार हुआ इकरार हुआ है, ये गाना अगले कुछ ही घंटों में आपको मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में बजता हुआ सुनाई देने वाला है. इस वक्त गुजरात के जामनगर में देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के स्टार स्टडेड प्री-वेडिंग फंक्शन के मौके पर एक के बाद एक धमाकेदाक इवेंट्स लाइन अप किए गए हैं. बीते दिन हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से कॉकटेल पार्टी में चार चांद लगाए तो वहीं अब अगले कुछ ही घंटों में होने वाले दूल्हे की मां और राधिका मर्चेंट की होने वाली सास नीता अंबानी स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं. लेकिन खास बात ये है कि नीता अंबानी अकेले नहीं, बल्कि अपने पति मुकेश अंबानी के साथ डांस करने वाली हैं. कॉकटेल पार्टी में कपल का ये डांस रिहर्सल वीडियो दिखाया गया था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या है खास.
वायरल वीडियो में क्या है खास
इंटरनेट पर वायरल हो रहा नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का ये वीडियो काफी खास है. इस वीडियो में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले डांस प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. पीछे बैकग्राउंड में बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर राज कपूर की फिल्म '420' का फेमस गना 'प्यार हआ इकरार हुआ' चल रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको राज कपूर और नरगिस की ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो की याद आ जाएगी. बिल्कुल वही सीन, वही रोमांटिक एक्सप्रेशन, बस चेहरे अलग. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटे-बहू की खातिर इस डांस परफॉर्मेंस के लिए माता-पिता मुकेश और नीता अंबानी ने कितनी ज्यादा मेहनत की है.
View this post on Instagram
लोगों को आई राज कपूर- नरगिस की याद
वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों ही फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं. मुकेश अंबानी बिल्कुल राज कपूर की ही तरह अपने हाथों से इशारे देते हुए गाने की लिप सिंक कर रहे है. इस डांस रिहर्सल वीडियो में नीता अंबानी ने सिल्वर कलर की साड़ी पहनी हुई है. वहीं मुकेश अंबानी ने ब्लैक सूट कैरी किया है. अब फैंस को इंतजार अंबानी कपल के ओरिजनल वीडियो का. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडयो पर कमेंट्स के जरिए फैंस कह रहे हैं ' जब रिहर्सल इतना दमदार है तो फाइनल पर्फॉमेंस की तो बात ही अलग होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























