Kartik Aaryan और कबीर खान से मिले पैरा एथलीट नवदीप सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
Kartik Aaryan- Navdeep Singh: पैरा एथलीट नवदीप सिंह और बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का वीडियो सोशल मीडिया पर बेशुमार प्यार बटोर रहा है. वीडियो में डायरेक्टर कबीर खान भी दोनों के साथ नजर आ रहे हैं

Kartik Aaryan- Navdeep Singh: अर्जुन अवॉर्ड समारोह से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय पैरा-एथलीट नवदीप सिंह बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर कबीर खान से मिलते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि अर्जुन अवॉर्ड समारोह आज 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में रखा गया था.
पेटकर को मिला अवॉर्ड
वीडियो में नवदीप सिंह की खुशी साफ झलक रही है, जब उनकी मुलाकात कार्तिक आर्यन और कबीर खान से होती है. कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला "चंदू चैंपियन" फिल्म के क्रिएटिव माइंड्स हैं. इन्होंने मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी को दर्शको तक पहुंचाया है.
कार्तिक ने इस फिल्म में पेटकर का किरदार निभाया था और उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया. इतना ही नहीं इस फिल्म को दरेशकों ने नेशनल अवॉर्ड के काबिल माना.
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में नवदीप और कार्तिक के बीच की दोस्ती साफ दिख रही है. ये दोस्ती यह बताती है कि पैरा एथलीट्स की मेहनत और उनके काम को पहचानना कितना ज़रूरी है. सिनेमा इंडस्ट्री इन प्रेरणादायक कहानियों को लोगों तक पहुँचाने में बहुत बड़ा रोल निभाता है.
आज अर्जुन अवॉर्ड समारोह में कार्तिक आर्यन और कबीर खान की मौजूदगी में मुरलीकांत पेटकर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पेटकर का अर्जुन अवॉर्ड उनके समर्पण और संघर्ष को सही तरीके से सम्मान करता है. आज का ये इवेंट उसी शानदार सफर का जश्न है.
View this post on Instagram
वीडियो में दिखाए गए दिल छूने वाले पल से ये साफ है कि कैसे सिनेमा और खेल मिलकर असली नायकों जैसे मुरलीकांत पेटकर को सम्मानित करा सकते हैं. ये हमें याद दिलाता है कि कहानी सुनाने की ताकत कितनी बड़ी होती है, जो लोगों को अपने साथ जोड़कर असली हीरोज़ को सलाम करती है.

