‘मिस यू ब्रदर’, मुकुल देव के निधन पर भावुक हुए सलमान, पूजा भट्ट-सुष्मिता सेन समेत कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
Mukul Dev Death: बीते दिन एक्टर मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री सन्न रह गई. सोशल मीडिया पर सलमान खान समेत कई स्टार्स ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.

Bollywood Stars Paid Tribute To Mukul Dev: कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अमिट छाप छोड़ने वाले मुकुल देव अब नहीं रहे. उन्होंने 23 मई को नई दिल्ली में आखिरी सांसे ली. एक्टर का निधन 54 साल की उम्र में हो गया. मुकुल के अचानक चले जाने से पूरा बॉलीवुड शॉक्ड में हैं. इसी बीच सलमान खान समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दी. देखिए किसने क्या लिखा.
सलमान खान ने लिखा भावुक नोट
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान ने मुकुल देव के साथ ‘जय हो’ फिल्म में काम किया था. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. ऐसे में मुकुल के अचानक निधन ने सलमान खान को भी सदमे में डाल दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्टर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मिस यू डियर ब्रदर मुकुल, भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.’

सुष्मिता सेन ने दी श्रद्धांजलि
वहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी मुकुल देव के लिए पोस्ट शेयर की. दरअसल एक्ट्रेस ने मुकुल के साथ उनकी पहली फिल्म 'दस्तक' में काम किया था. ऐसे में सुष्मिता ने इंस्टा स्टोरी पर मुकुल की एक फोटो शेयर की और लिखा, 'रेस्ट इन पीस, वंडरफुल सोल..'

पूजा भट्ट ने लिखा लंबा नोट
पूजा भट्ट ने भी मुकुल की फोटो शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा कि, एक गूल के लिए उड़ना सही है, कि स्वतंत्रता उसके अस्तित्व का मूल स्वभाव है, कि जो भी उस स्वतंत्रता के विरुद्ध है उसे अलग रखना चाहिए, चाहे वह अनुष्ठान हो या अंधविश्वास या किसी भी रूप में सीमा. "अलग रखना," भीड़ से एक आवाज़ आई, भले ही वह झुंड का कानून ही क्यों न हो? इस गूल के लिए खाना महत्वपूर्ण नहीं था, बल्कि उड़ान महत्वपूर्ण थी. मुकुल देव 17 सितंबर 1970- 23 मई 2025..’
View this post on Instagram
विंदू दारा सिंह ने कही ये बात
एक्टर विंदू दारा सिंह मुकुल देव के बेहद करीबी दोस्त थे. दोनों अक्सर साथ में वेकेशन मनाते नजर आते थे. ऐसे में एक्टर की मौत से विंदू पूरी तरह से टूट गए हैं. उन्होंने भी मुकुल के लिए पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘90 दशक के स्टार मुकुल देव नहीं रहे... वो जो हर किरदार में जान डाल देता था मुकुल सर हमेशा हम लोग के दिलो में ज़िन्दा रहोगे..’
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर हुए भावुक
अनुपम खेर ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, मैं; कल ही विदेश से लौटा हूं और आते ही मुझे पता चला की मेरा दोस्त मुकुल देव नहीं है, वो अब नहीं है. ये यकीन करना बहुत ही मुश्किल है. वीडियो में वो भावुक होते भी दिखे.’
View this post on Instagram
कब हुआ मुकुल देव का अंतिम संस्कार?
बता दें कि मुकुल का अंतिम संस्कार बीते दिन यानि 24 मई को दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके के लोधी श्मशान घाट में हुआ था. इस दौरान विंदू दारा सिंह के अलावा उनके भाई और एक्टर राहुल देव भी वहां मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















