Bhool Chuk Maaf BO Day 2: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है भूल चूक माफ, राजकुमार की फिल्म ने दो दिन कमा डाले इतने करोड़
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' इन दिनों सिनमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ खूब दमदार परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म दर्शकों को भी खूब भा रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में शानदार कमाई की है. अब तक फिल्म 16 करोड़ के करीब कमा चुकी है.
भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव की इस फिल्म ने पहले दिन रिलीज होने के बाद 7 करोड़ तक रुपये कमाए थे. अब तक की Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वीकेंड को इस फिल्म की टोटल हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.18% थी. ये फिल्म एक ऐसे इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जल्द ही शादी होने वाली है और उसे एहसास होता है कि वो समय के जाल में फंस गया है और वो अपनी शादी से पहले के दिन को बार-बार जीता रहता है.
View this post on Instagram
फिल्म में ये किरदार जमकर लूट रहा है दर्शकों का दिल
फिलहाल भूल चूक माफ को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आयी है. फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ 'बेबी जॉन' से सुर्खियां बटोर चुकी एक्टर वामिका गब्बी फीमेल लीड किरदार में दिख रही हैं. इनके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, सीमा पाहवा और जाकिर हूसैन ने अलग किरदार निभा कर फिल्म में खूब जान फूंकी है. फिल्म में संजय मिश्रा के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
राजकुमार राव की आखिरी दो फिल्मों का परफॉर्मेंस
फिलहाल राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ अब तक उनकी आखिरी फिल्म के मुकाबले थोड़ा बेहतर करती हुई दिखाई दे रही है. उनकी लास्ट फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' थी. रिलीज होने के बाद सैक्निल्क के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 5.5 करोड़ कलेक्शन किया था और दूसरे दिन फिल्म ने 6.9 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले दिन 51.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. उनकी ये दोनों फिल्में साल 2024 में पर्दे पर रिलीज हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















