'रामायण' में रणबीर कपूर के पेड़ों पर चढ़ने और तीर चलाने पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- 'अगर आपने राम को योद्धा बताया तो लोग...'
Mukesh Khanna On Ranbir Kapoor: रामायण में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं मुकेश खन्ना ने भड़कते हुए कहा कि लोग पेड़ों पर राम को चढ़ते हुए स्वीकार नहीं करेंगे.

नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. जुलाई में इस मच अवेटेड फिल्म की पहली झलक रिलीज की गई थी जिसने रामायण को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. वहीं बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस बात पर संदेह जताया है कि क्या रणबीर भगवान राम की आदर्श "मर्यादा पुरुषोत्तम" छवि को बखूबी निभा पाएंगे.
टीजर पर रिएक्शन वीडियो पोस्ट करने की थी प्लानिंग
गलाटा इंडिया से बात करते हुए, मुकेश ने बताया कि उन्होंने टीज़र पर एक रिएक्शन वीडियो पोस्ट करने की प्लानिंग बनाई थी, जिसमें रणबीर भगवान राम के रूप में पेड़ पर चढ़ते और तीर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत में उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी और ये कहा था कि ये सीन AI द्वारा जेनरेट किए गए है. लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह वास्तव में ऑफिशियल टीज़र का हिस्सा है, तो उनसे रणबीर द्वारा भगवान राम की भूमिका निभाने पर कमेंट करने के लिए कहा गया था. जबकि रणबीर पहले बीफ खाने की बात कबूल कर चुके हैं, हालांकि, उन्होंने कोई रिएक्शन देने से इनकार कर दिया और कहा कि हो सकता है कि रणबीर ने अब तक बीफ खाना छोड़ दिया हो.
View this post on Instagram
राम योद्धा नहीं मर्यादा पुरुषोतम थे’
नितेश तिवारी की रामायण के टीज़र में भगवान राम को जिस तरह से दिखाया गया है मुकेश खन्ना ने उसकी भी आलोचना की है. उन्होंने कहा, "छेड़छाड़ करोगे तो फंसोगे. आप राम को योद्धा बता रहे हो, वो मर्यादा पुरुषोत्तम थे." वे भगवान राम को पेड़ों पर चढ़ते और तीर चलाते हुए दिखा रहे हैं. कृष्ण या अर्जुन ऐसा कर सकते हैं, लेकिन राम ऐसा नहीं करेंगे. अगर राम खुद को योद्धा घोषित करते, तो वे कभी भी वानरों से मदद नहीं मांगते. रावण के खिलाफ एक ही आदमी काफी था.”

राम को योद्धा बताया तो लोग नहीं करेंगे एक्सेप्ट
उन्होंने आगे कहा, "जहां तक मैं देख पा रहा हूं, मुझे नहीं पता कि रणबीर कपूर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि निभा पाएंगे या नहीं. वह एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन एक इमेज उनके पीछे पड़ी है और वह है एनिमल, मुझे इससे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है. वह ऐसा कर सकते हैं. लेकिन मैं सोचता हूं अगर राम को योद्धा राम बताया तो लोग एक्सेप्ट नहीं कर पायेंगे, इसके ऊपर गड़बड़ हो सकती है."
रामायण के बारे में
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में माता सीता के रोल में साईं पल्लवी, लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे, भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल और रावण के रूप में कन्नड़ सुपरस्टार यश नजर आएंगे. ये फिल्म दो भागों में रिलीज़ होने वाली है - एक दिवाली 2026 और दूसरी दिवाली 2027 पर.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















