'करण-अर्जुन' में सलमान खान के साथ नजर आने वाली थीं Monica Bedi? इस गलती की वजह से फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
Monica Bedi On Karan Arjun: करण अर्जुन 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान-सलमान खान के करियर में भी इस फिल्म ने चार चांद लगा दिए थे. वहीं ये फिल्म मोनिका बेदी को भी ऑफर हुई थी.

Monica Bedi On Karan Arjun: 90 के दशक में मोनिका बेदी ने खूब नाम कमाया. वो कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन एक पॉपुलर फिल्म उनके हाथ से छूट गई. दरअसल हाल ही में मोनिका बेदी ने उनके हाथ से निकली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बात की और खुलासा कि 'करण अर्जुन' में ममता कुलकर्णी का रोल पहले उन्हें ऑफर हुआ था.
होली पार्टी में मोनिका बेदी से मिले थे राकेश रोशन
सिद्धार्थ कानन से हुई बातचीत में मोनिका बेदी ने खुलासा किया, "मैं अपने दोस्तों के साथ डायरेक्टर सुभाष घई की होली पार्टी में थी और वहां मेरी मुलाकात राकेश रोशन से हुई. थोड़ी देर की बातचीत के बाद, उन्होंने मुझे अपना कार्ड दिया और उन्हें कॉल करने के लिए कहा. तब मैं सोच रही थी कि उन्होंने मुझे कार्ड क्यों दिया. वो एक एक्टर हैं. मैंने बस कार्ड फाड़ दिया और उसे फेंक दिया. कुछ महीने बाद, मेरे मैनेजर ने मुझसे पूछा, 'आप राकेश रोशन से क्यों नहीं मिले? वो आपको 'करण अर्जुन' में सलमान खान के साथ कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे, मुझे ये बात पता नहीं थी."
'नहीं पता था कौन होते हैं निर्देशक निर्माता'
इसी बातचीत में मोनिका बेदी ने आगे बताया मुझे लगता है कि मैं चीजों को समझने के लिए उस वक्त बहुत नादान थी. उस समय मैं सिर्फ फिल्में देखती थी और एक्टर-एक्ट्रेस को जानती थी. मुझे नहीं पता था कि निर्देशक या निर्माता कौन थे. मोनिका बेदी ने ये भी कहा कि उन्हें फिल्म 'करण-अर्जुन' के हाथ से निकलने का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का अफसोस नहीं है कि मुझे एक्सपीरियंस नहीं था और मैं बेवकूफ थी. कोई भी स्मार्ट पैदा नहीं होता. मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है.'
करण अर्जुन की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल और ममता कुलकर्णी लीड रोल में थे. 1995 में रिलीज हुई, ये फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर रही बल्कि इस फिल्म का नाम क्लासिक फिल्मों में भी शुमार है.
यह भी पढ़ें: बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह
Source: IOCL






















