Mission Raniganj BO Collection Day 2: दूसरे दिन Akshay की 'मिशन रानीगंज' की कमाई में आई रफ्तार, कर डाला इतना कलेक्शन
Mission Raniganj: फिल्म मिशन रानीगंज ने पहले दिन 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 4.70 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Mission Raniganj BO Collection Day 2: 6 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज की पहले दिन भले ही शुरुआत सुस्त रही हो, लेकिन दूसरे दिन इस फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. साथ ही वीकेंड पर फिल्म की कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है.
मिशन रानीगंज ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म मिशन रानीगंज ने पहले दिन 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन करीब 4.70 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 7.50 करोड़ हो गया है. आने वाले दिनों में ये देखना होगा कि 55 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म मिशन रानीगंज कितना कमाल दिखा पाती है.
View this post on Instagram
फिल्म में अक्षय ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आईं हैं. परिणीति ने फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है. अक्षय और परिणीति के साथ फिल्म में कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म कोटिनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है.
वीकेंड पर फिल्म पकड़ सकती है रफ्तार!
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के बाद फैंस 'मिशन रानीगंज' के साथ एक और हिट की उम्मीद कर रहे थे, जो टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित है. फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. फिल्म के पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी कमाई में रफ्तार आई है, हालांकि वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना सकती है.
इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुई है. अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के साथ भूमि पेडनेकर की थैंक्यू फॉर कमिंग और सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनों' रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 31: शाहरुख खान की Jawan का जलवा बरकरार, 31वें दिन किया इतना कलेक्शन
Source: IOCL






















