एक्सप्लोरर
छेड़छाड़ नहीं बल्कि मॉडल को अश्लील तस्वीरें भेजने के कारण गिरफ्तार हुए मीका: रिपोर्ट्स
मीका सिंह को ब्राजील की एक किशोरी मॉडल को कथित रूप से ‘‘अनुचित तस्वीरें’’ भेजने को लेकर यूएई में गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी बृहस्पतिवार को विदेशी मीडिया की एक खबर में दी गई.

गायक मीका सिंह को ब्राजील की एक किशोरी मॉडल को कथित रूप से ‘‘अनुचित तस्वीरें’’ भेजने को लेकर यूएई में गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी बृहस्पतिवार को विदेशी मीडिया की एक खबर में दी गई. ‘गल्फ न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सिंह यहां पर एक पार्टी में कार्यक्रम के लिए आये हुए थे. उन्हें मॉडल की ओर से दर्ज करायी गई इस शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया कि उन्होंने उसे अनुचित तस्वीरें भेजी. इसमें कहा गया है कि गायक ने उसे बॉलीवुड में काम का भी वादा किया था. ‘गल्फ न्यूज’ की खबर में यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी के हवाले से कहा गया है कि मीका सिंह ने राजनयिक पहुंच मांगी है और दूतावास के कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है कि गायक को अनुचित व्यवहार के आरोपों का सामना करना पड़ा है. इस बीच नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीका सिंह को तड़के तीन बजे हिरासत में लिया गया. उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू की जा रही है.Mika Singh arrested in UAE: Navdeep Singh Suri, Indian Ambassador to the UAE, told Gulf News that Mika Singh has sought consular access and the embassy staff is working on his case https://t.co/UfnlUDF388
— Gulf News (@gulf_news) December 6, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















