एक्सप्लोरर
Lata Mangeshkar Kishore Kumar: जब लता मंगेशकर ने किशोर कुमार को समझ लिया था लफंगा, घबराकर लगा दी थी दौड़!
Lata Mangeshkar Life Facts: लता दीदी (Lata Mangeshkar) बुरी तरह घबरा गईं और रिक्शे से उतरकर तेजी में स्टूडियो की तरफ दौड़ लगा दी.

किशोर कुमार, लता मंगेशकर
Lata Mangeshkar Facts: किस्सा ये कौन आया रे गाने की रिकॉर्डिंग से ठीक पहले का. लता दीदी (Lata Mangeshkar) रोज की तरह लोकल ट्रेन पकड़कर स्टूडियो के लिए रवाना हुईं. रास्ते में जब महालक्ष्मी स्टेशन में एक कुर्ता पायजामा पहना एक शख्स छड़ी लिए लेडीज कंपार्टमेंट में चढ़ा तो उन्हें खटक गया. जब लोकल ट्रेन से उतरी तो वो शख्स भी उतर गया. तांगा किया तब भी वो आदमी ठीक पीछे ही आ रहा था.
लता दीदी बुरी तरह घबरा गईं और रिक्शे से उतरकर तेजी में स्टूडियो की तरफ दौड़ लगा दी. घबराई हुई लता दी स्टूडियो में मौजूद सिंगर खेमचंद्र के पास पहुंची और हांफती आवाज में पूछा- ये कौन है, जो मेरा पीछा कर रहा है. खेमचंद्र ने पीछे देखा तो जोर से हंसने लगे और कहा, ये किशोर कुमार हैं, अशोक कुमार (Ashok Kumar) के भाई.

ये थी लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की पहली मुलाकात. साथ में गाया दोनों का पहला गाना ये कौन आया जबरदस्त हिट हुआ. दोनों ने मिलकर आपकी आंखों में कुछ, भीगी-भीगी रातों में, क्या यही प्यार है, गाता रहे मेरा दिल, देखा एक ख्वाब जैसे कई बेहतरीन सदाबहार गाने हिंदी सिनेमा को दिए.

आपको बता दें कि लता मंगेशकर का इसी साल 6 फरवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उन्होंने कई भाषाओं में तकरीबन 50000 से ज्यादा गाने गाए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL






















