एक्सप्लोरर
सुकृति, आकृति के परिधान में रैंप पर छा गईं कृति सैनन

पणजी: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन इंडिया बीच फैशन वीक 2017 में डिजाइनर जोड़ी सुकृति व आकृति के खूबसूरत लहंगे में रैंप वॉक कर छा गईं. अभिनेत्री ने सुनहरे काम वाला हल्का गुलाबी रंग का लहंगा चोली पहन रखा था.
कृति ने डिजाइनरों के बारे में आईएएनएस से कहा, "मुझे उनके परिधान पसंद आए..."
अभिनेत्री ने अपने ऑर्गेनिक लहंगे के बारे में कहा, "मुझे नहीं मालूम यह कैसे बनाया गया है, लेकिन यह बेहद खूबसूरत है."
डिजाइनरों ने 'यूनीकार्न ट्राइब' नाम से अपने परिधान संग्रह पेश किए, जिसमें लहंगा, शरारा, साड़ी, अनारकली सूट, ऑफ शोल्डर कुर्ता और प्लाजो शामिल थे.
सुकृति ने अपने संग्रह के बारे में कहा, "परिधान ऑर्गेनिक धागे से तैयार किए गए हैं.. इसलिए ये कपड़े आपको बेहद मुलायम महसूस होंगे."
दोनों डिजाइनरों ने अपने परिधान संग्रह में सफेद, नीला, हरा, गुलाबी और पेस्टल रंग का इस्तेमाल किया. यह तीन दिवसीय फैशन शो छह मार्च को शुरू हुआ था और बुधवार को डिजाइनर सुनीत वर्मा के शो के साथ इसका भव्य समापन होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















