Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 5: 'केसरी 2' ने 5वें दिन भी की शानदार कमाई, अब बनाने वाली है ये नया रिकॉर्ड
Kesari Chapter 2 Box Office Collection: केसरी चैप्टर 2 की कमाई वीकडेज में घट रही है लेकिन ये साल 2025 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 5: केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर इस ऐतिहासिक ड्रामा ने सिनेमाघरों में अपने पांच दिन पूरे कर लिए हैं. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. वीकेंड पर भी इसकी कमाई में तेजी देखी गई लेकिन वीकडेज में इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘केसरी चैप्टर 2’ ने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन?
जलियांवालाबाग हत्याकांड पर बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार अक्षय ने वकील सी शंकरन नायर की दमदार भूमिका निभाई है. इस देशभक्ति से भरी फिल्म ने दर्शकों का दिल छू लिया है. हालांकि फिल्म बंपर कमाई तो नहीं कर रही है लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ठीक ठाक चल रही है. ‘केसरी चैप्टर 2’ के भारत में डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो
- ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.75 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ कमाए.
- तीसरे दिन ‘केसरी चैप्टर 2’ का कलेक्शन 12 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ कमाए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 5वें दिन 4.75 करोड़ का कारोबार किया.
- इसी के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ की 5दिनों की कुल कमाई अब 38.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘केसरी चैप्टर 2’ 50 करोड़ से कितनी दूर?
‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और इस फिल्म ने 38.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये अब 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की और बढ़ रही है. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर लेगी. वैसे फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है. फिलहाल फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है अब देखने वाली बात होगी कि ये अपना बजट कब तक वसूल कर पाती है.
केसरी 2 की कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने चली चाल
केसरी 2 के मेकर्स ने मिड वीक में होने वाली कमाई को बढ़ाने के लिए एक स्मार्ट रणनीति अपनाई है. दरअसल फिल्म के टिकट को 99 रुपये में अवेलेबल है. अब देखने वाली बात होगी कि इस ऑफर से फिल्म की कमाई कितना बढ़ती है.
अक्षय कुमार की फिल्मों की कोविड के बाद की कमाई
केसरी चैप्टर 2 ने पहले सेल्फी, सरफिरा और बेल बॉटम के लाइफटाइम कलेक्शन को केवल 3 दिनों में पार कर लिया था. अब यह मिशन रानीगंज को पीछे छोड़कर कोविड के बाद अक्षय कुमार की 10वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दूसरे वीकेंड के आने से पहले, ये खेल खेल खेल में और रक्षा बंधन के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. हालांकि, टॉप 5 में आने के लिए इसे 66 करोड़ से ज्यादा की जरूरत होगी।
अक्षय कुमार की भारत में पोस्ट-कोविड फिल्मों की कमाई के आंकड़े
- सूर्यवंशी- 195.04 करोड़
- ओएमजी 2- 150 करोड़
- स्काई फोर्स - 134.93 करोड़
- सम्राट पृथ्वीराज- 68 करोड़
- बड़े मियां छोटे मियां- 66 करोड़
- राम सेतु- 64 करोड़
- बच्चन पांडे- 50.25 करोड़
- रक्षाबंधन - 44.37 करोड़
- खेल-खेल में- 40.32 करोड़
- केसरी चैप्टर 2- 38.75 करोड़
- मिशन रानीगंज- 31 करोड़
- बेल बॉटम- 26.50 करोड़
- सरफिरा- 24.30 करोड़
- सेल्फी- 16.50 करोड़
ये भी पढ़ें:-एक गाने से रातों रात मिली थी शौहरत, फिल्म में भी किया काम लेकिन नहीं मिली पहचान, फिर भी जीती है आलीशान लाइफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















