Merry Christmas Trailer: कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर रिलीज, विजय सेतुपति के साथ सस्पेंस थ्रिलर में रोमांस का तड़का लगाती दिखीं एक्ट्रेस
Merry Christmas Trailer: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ सुपरस्टार विजय भी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं.

Merry Christmas Trailer Out Now: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ बहुत जल्द थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसमें सस्पेंस के साथ कैटरीना और विजय की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर रिलीज
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच फैंस को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर आज यानि 20 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत विजय और कैटरीना के साथ ही होती है. दोनों की मुलाकात क्रिसमस के दिन होती है और फिर वो साथ में सेलिब्रेशन करने का फैसला करते हैं.
View this post on Instagram
फिल्म में दिखा जबरदस्त सस्पेंस
क्रिसमस की ये रात कैटरीना और विजय के लिए काफी भारी पड़ने वाली होगी. फिल्म में सस्पेंस के साथ-साथ दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को भी बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है. कैटरीना एक सीन में विजय के साथ लिपलॉक करती भी दिखाई दी हैं.
इन भाषाओं में भी रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ हिंदी के साथ-साथ तमिल औऱ तेलुगु में भी रिलीज होने वाली है. श्रीराम राघवन की ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जिसका कैटरीना औऱ विजय के फैन पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ट्रेलर से ये तो साफ हो गया कि फिल्म में एक बार फिर आपको दोनों स्टार्स की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी.
बता दें कि इससे पहले कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आई थी. फिल्म में दोनों का धांसू एक्शन देखने को मिला था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. लेकिन फिल्म में कैटरीना के काम की खूब तारीफ हुई है.
ये भी पढ़ें-
सुकेश चंद्रशेखर के खतों से परेशान हुईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, कोर्ट में दायर की याचिका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















