Vicky Kaushal के साथ कॉफी पीते हुए रोमांटिक हुईं बीवी Katrina Kaif, वायरल हो रही दोनों की कोजी फोटो
Vicky-Katrina Romantic Photos: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस वक्त अपने पति और एक्टर विक्की कौशल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है.

Vicky Kaushal Katrina Kaif Coffee Date: बॉलीवुड के लवबर्ड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बी-टाउन में फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक है. ऐसे में फैंस उनकी लाइफ का हर अपडेट जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड रहते हैं. वहीं शुक्रवार को कैटरीना ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल एक्ट्रेस ने विक्की के साथ रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
कैटरीना ने शेयर की विक्की के साथ रोमांटिक फोटोज
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने बिजी शेड्यूल के बीच वक्त निकालकर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जिसकी झलक हाल ही में कैटरीना ने फैंस को दिखाई है. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी रोमांटिक कॉफी डेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहली फोटो में एक्ट्रेस कॉफी टेबल पर विक्की के पास बैठकर प्यारी सी स्माइल देते हुए पोज दे रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी कॉफी और तीसरी में नाश्ते की झलक दिखाई है.
View this post on Instagram
विक्की ने किया कैट की पोस्ट पर कमेंट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा - ‘ कॉफ़ी सुबह....सबसे अच्छी..’ वहीं वाइफ की शेयर की गई इन तस्वीरों पर विक्की भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा – ‘मेरी दुनिया..’ बता दें कि विक्की के अलावा एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अब दोनों के फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं औऱ उन्हें बेस्ट कपल कह रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे कैटरीना-विककी
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. वहीं आखिरी बार ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आए विक्की कौशल अब जल्दी ही ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे. एक्टर की इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL





















