एक्सप्लोरर
'सूर्यवंशी' में ये होगा अक्षय कुमार का किरदार, कैटरीना कैफ ने रिलीज की ये तस्वीर
कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' से अक्षय के किरदार की एक झलक अपने प्रशंसकों संग साझा की है. कैटरीना ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है, यह तस्वीर पुलिस की वर्दी की है जिस पर 'वीर सूर्यवंशी' नाम का टैग लगा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' से अक्षय के किरदार की एक झलक अपने प्रशंसकों संग साझा की है. कैटरीना ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है, यह तस्वीर पुलिस की वर्दी की है जिस पर 'वीर सूर्यवंशी' नाम का टैग लगा है. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है.
तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, "अभी सूर्यवंशी की शूटिंग चल रही है." इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और करण जौहर को टैग भी किया है.
फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म के प्रोड्यूर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपने बाइक स्टंट को लेकर काफी इमोशनल बयान दिया था. इसकी शूटिंग के बाद कहा कि उन्हें अपना स्टंट खुद करना अच्छा लगता है. अक्षय ने कहा, ''बैंकॉक की सड़कों पर स्टंट करना मेरे लिए बहुत खास रहा. कुछ समय पहले मैं खाना डिलीवर करने के लिए बाइक चलाता था और अब फिर से अपनी जीविका के लिए वही कर रहा हूं.''View this post on InstagramNow Shooting ???? #sooryavanshi #onset @itsrohitshetty @akshaykumar @karanjohar
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं. फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी हैं. यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















