कार्तिक आर्यन ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन, सोहा-कुणाल ने बेटी संग दी बप्पा को विदाई
Ganesh Utsav 2025: गणेश उत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने घर पर बप्पा को भावुक होकर विदाई दी. इसकी झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है.

बॉलीवुड सेलेब्स ने हर बार की तरह इस साल भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया. वहीं उत्सव के आखिरी दिन कार्तिक आर्यन ने अपने घर पर गणपति विसर्जन किया. इसके अलावा एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपनी फैमिली और बेटी के साथ बप्पा को भावुक विदाई दी. इसकी झलक अब दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
कार्तिक आर्यन ने घर पर किया गणपति विसर्जन
कार्तिक आर्यन ने गणपति विसर्जन की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें एक्टर धूमधाम से बप्पा को विसर्जनर करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ फोटोज में एक्टर के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी के साथ बप्पा को विदा करने का गम भी साफ नजर आ रहा है. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरया...मिस यू.’ इसके साथ एक्टर ने एक रोने वाली इमोजी भी बनाई.
View this post on Instagram
सोहा ने बेटी और पति संग दी बप्पा को विदाई
वहीं एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया था. जो उन्होंने अपनी बेटी और फैमिली के साथ मिलकर घर पर ही बनाए थे. वहीं गणेश उत्सव के आखिरी दिन एक्ट्रेस और उनकी फैमिली ने भी बप्पा का विसर्जन कर दिया है. ये तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘सौम्य विदाई लेकिन एक स्थायी आशीर्वाद. आप सभी को भी शुभकामनाएं..’
View this post on Instagram
श्रेयस तलपड़े ने लिया बप्पा का आशीवार्द
अंधेरी के राजा के विसर्जन से पहले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने भी उनके दर्शन किए. एक्टर अपने परिवार के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पंडाल में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर मराठी लुक में नजर आए. उन्होंने पैपराजी से और फैंस से वहां बातचीत भी की और कई सारे पोज भी दिए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
रश्मिका मंदाना ने कर ली सीक्रेट सगाई! एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की रिंग, इस एक्टर संग जुड़ रहा नाम
Source: IOCL























