(Source: Poll of Polls)
‘तुम्हारे बिना अधूरे हैं..’, संजय कपूर के निधन से टूटीं बहन मंदिरा कपूर, शेयर की तस्वीर
Sunjay Kapur Sister Post: संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनकी फैमिली सदमे में हैं. हाल ही में संजय की बहन ने अपने भाई को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की.

Sunjay Kapur Sister Note: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और फेमस बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. बीते दिन दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली बेहद बुरे हाल में दिखी. वहीं उनकी बहन मंदिरा कपूर अपने भाई की मौत सदमा बर्दाशत नहीं कर पा रही हैं. आज उन्होंने सोशल मीडिया पर संजय संग एक तस्वीर शेयर की.
भाई संजय को याद कर भावुक हुईं बहन मंदिरा
मंदिरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई संजय कपूर के साथ ये तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें संजय व्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए स्माइल के साथ कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा कि, ‘तुम्हारे बिना हम अधूरे हैं..’ उनकी ये पोस्ट देख सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए हैं.
View this post on Instagram
दिल्ली में होगी संजय कपूर की प्रेयर मीट
वहीं इससे पहले मंदिरा ने संजय कपूर की प्रार्थना सभी पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, ‘अपने भाई संजय को याद करते हुए, उनकी स्मृति और विरासत का सम्मान करने में हमारे साथ जुड़ें. प्रार्थना सभा: 22 जून, 2025, शाम 4 से 5 बजे, दरबार हॉल, ताज पैलेस, नई दिल्ली..’
View this post on Instagram
क्या बहनें संभालेंगी संजय की कंपनी?
बता दें कि संजय कपूर की बहनें मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवाने का नाम पिछले कुछ दिनों से खासी चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों बहनें संजय की कंपनी की बागडोर अपने हाथ में ले सकती हैं. हालांकि मंदिरा एक सोना मंदिरा प्राइवेट लिमिटेड नाम की ऑटो कंपोनेंट कंपनी चलाती हैं. वहीं सुपर्णा एक फैमस मैगजीन की एडिटर हैं. बता दें कि मंदिरा की करिश्मा कपूर के साथ अभी भी अच्छी बॉन्डिंग हैं.
ये भी पढ़ें -
Anupama: बहन राही को धोखा दे प्रेम संग गुलछर्रे उड़ाएगी माही! होगी प्रेग्नेंट, वायरल हुई तस्वीर?
Source: IOCL

























