सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर ने शेयर की पुरानी फोटो, अपनी आईब्रो को लेकर कही ये बात
90 के दशक में रुपहले पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने वाली करिश्मा कपूर ने अपनी 27 साल पुरानी फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा ने अपनी आईब्रो की बात कही है.

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर 90 के दशक की काफी चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं. करिश्मा कपूर के फैन उनकी खूबसूरती के साथ साथ उनकी अदाकारी के भी कायल थे. हाल ही में करिश्मा ने अपने बीते समय को याद करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी 27 साल पुरानी फोटो को शेयर किया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने अपने आई ब्रो को लेकर कैप्शन लिखा है, 'आईब्रो गेम स्ट्रॉन्ग... जब मैं 18 साल की थी.' जिस पर करिश्मा की करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा ने कॉमेन्ट करते हुए कहा है कि यह मेरे तरह का आईब्रो है. इस तस्वीर में करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करिश्मा, कपूर खानदान की पहली बेटी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम किया. करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐक्ट्रेस रह चुकी हैं. 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'राजा हिंदुस्तानी' और 'दिल तो पागल है' जैसी सुपरहिट फिल्मों में करिश्मा ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. बता दें कि करिश्मा कई सालों से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन खबर आ रही है कि करिश्मा जल्द ही बालाजी बैनर तले बन रही वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में नजर आएंगी. Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?View this post on InstagramWho’s that girl ?? . #happychildrensday???? #throwbackthursday #blastfromthepast #discodancer
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















