एक्सप्लोरर
हाथ में ग्लास लेकर सोनम के रिसेप्शन में जमकर नाची करीना कपूर , देखें VIDEO
सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी इडस्ट्री की अब तक की सबसे हैपनिंग पार्टीज में से एक रही. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स तो पहुंचे ही साथ ही सभी ने जमकर डांस भी किया. इसी रिसेप्शन पार्टी के एक इन्साइड वीडियो में करीना कपूर अपने हाथ में ग्लास लिए जमकर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली: सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी इडस्ट्री की अब तक की सबसे हैपनिंग पार्टीज में से एक रही. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स तो पहुंचे ही साथ ही सभी ने जमकर डांस भी किया. इसी रिसेप्शन पार्टी के एक इन्साइड वीडियो में करीना कपूर अपने हाथ में ग्लास लिए जमकर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडिय़ो में करीना फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के टाइटल ट्रैक पर नाचती हुईं नजर आ रही हैं. करीना ने अपने हाथ में एक ग्लास पकड़ा हुआ और वो उसी के साथ डांस कर रही हैं.
करीना ही नहीं बल्की रणवीर सिंह , वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी इस पार्टी में जमकर डांस करते हुए नजर आए. रणवीर और वरुण ने सलमान के गाने 'जुम्मे की रात' पर डांस किया. देखें वीडियो
सोनम की फ्रेंड स्वरा भास्कर ने उनके रिसेप्शन के लिए एक डांस परफॉर्मेंस तैयार किया था. स्वरा ने ये डांस परफॉर्मेंस सोनम के कुछ कजिन्स के साथ मिलकर तैयार किया था. ये सभी सोनम के ही गाने 'गल मिट्ठी मिट्ठी बोल ' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सोनम भी नजर आ रही हैं. देखें वीडियो
वहीं, शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे. सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ हुई. शादी के दौरान कपूर परिवार के कई करीबी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. बता दें कि अमिताभ बच्चन भी सोनम की शादी में नजर आए. गौरतलब है कि रिसेप्शन में सबसे पहले मेहमानों में अभिनेता इमरान खान और आखिरी में आने वालों में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान शामिल रहें. बता दें कि रिसेप्शन में सोनम के पिता और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी जमकर डांस करते नजर आए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















