करीना कपूर खान ने यूं मनाया करवाचौथ, मांग में सिंदूर भरे सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार का करवाचौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. करीना से लेकर आयुष्मान खुराना सभी की तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं.

नई दिल्ली: बी टाउन में करवाचौथ का त्यौहार काफी उत्साह के साथ मनाया गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर सभी सितारों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच अभिनेत्री करीना कपूर खान की तस्वीर सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि करीना की ये तस्वीर करवाचौथ की पूजा के समय की है. इस तस्वीर में करीना अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर करीना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
Vogue Awards 2018: बेहद हॉट अवतार में पहुंचीं करीना कपूर खान, सामने आईं ये बोल्ड तस्वीरें
View this post on Instagram
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि करीना करवाचौथ के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनकर तैयार हुई हैं. साथ ही जिस चीज पर सभी का सबसे ज्यादा ध्यान जा रहा है वो है करीना की मांग का सिंदूर जिसे सभी काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि करीना की ये तस्वीर इस बार के करवाचौथ सेलिब्रेशन की नहीं हैं बल्कि पहले की है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मनाया पहला करवाचौथ, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें
करीना के साथ-साथ अभिनेत्री सोनम कपूर की उस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है जो उन्होंने करवाचौथ पर पति आनंद आहूजा के साथ शेयर की हैं. सोनम कपूर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मैं आशा करती हूं कि बेहद अच्छे तरीके से तुमहारे साथ बिताउंगी.. हैप्पी करवाचौथ". बता दें कि सोनम इन दिनों लंदन में हैं.
शिल्पा शेट्टी ने विदेश में मनाया करवाचौथ, चांद नहीं दिखने पर बेहद खास तरह से की पूजा
वहीं अभिनेत्री बिपाशा बसु ने शादी के बाद अपनी पहली करवाचौथ को याद करते हुए पति करण सिंह ग्रोवर के पुरानी तस्वीर साझा की. बता दें कि बिपाशा और करण की ये पहली करवाचौथ की तस्वीरें हैं जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए बिपाशा ने सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी है.
अभिषेक बच्चन ने रखा ऐश्वर्या के लिए करवाचौथ का व्रत, तो आयुष्मान ने पत्नी को दिया ये सरप्राइज
इसके साथ ही अभिनेता नील नितिन मुकेश ने भी करवाचौथ की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. तस्वीरो में आप देख सकते हैं कि पत्नी रुकमणी और बेटी नूरवी के साथ नील काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. वहीं रुकमणी ने जब करवाचौथ की पूजा की तो नील ने गोदी में बेटी का थामा हुआ था. उनकी इम फैमिली फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Inside Photos: अनिल कपूर के घर हुए सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें, सबके हाथों में हैं पूजा का थाली
View this post on Instagram
आयुष्मान खुराना रील लाइफ के तरह रियल लाइफ में भी कुछ हटके करने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि आयुष्मान ने अपनी पत्नी ताहिरा के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं भी दीं.
Fasting for you is fun. #KarvaChauth pic.twitter.com/AiYIqDyGaG
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 27, 2018
#KarvaChauth pic.twitter.com/MDFtUPQrqN
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 27, 2018
Source: IOCL





















