Koffee With Karan 7: सारा-कार्तिक के रिश्ते को लेकर करण जौहर ने किया खुलासा, बोले- मेरे शो के बाद ही दोनों...
Sara Ali Khan Kartik Aaryan: बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने हाल ही में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिश्ते को चुप्पी तोड़ी है.

Karan Johar On Sara Kartik Relationship: मशहूर चैट सो कॉफी विद करण सीजन 7 की शुरूआत गुरुवार से होने जा रही है. करण जौहर (Karan Johar) के इस शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं. इस बीच अपने शो कॉफी विद करण के प्रमोशन के दौरान करण जौहर ने हिंदी फिल्म सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही है.
सारा और कार्तिक भी रहे रिलेश्नशिप में- करण जौहर
हाल ही में इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण के इतिहास को लेकर काफी खुलकर बातचीत की. इस दौरान करण जौहर ने बताया कि मेरे इस शो के माध्यम से ही कई फिल्मी सितारों की जोड़ी बनी. करण ने बताया कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि मेरे शो के प्लेटफॉर्म से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच प्यार उमड़ा और उन दोनों शादी कर ली. आने वाले समय में ये दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. इतना ही नहीं कैटरीना कैफ ने भी विक्की कौशल को लेकर अपने दिल की बात रखी थी. अब देखिए वो दोनों भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इसके अलावा सारा अली खान ने भी कार्तिक आर्यन के लिए अपनी भावनाओं को उजागर किया था, उसके बाद ये दोनों भी रिलेश्वशिप में आए थे.
चर्चा में रहा था कार्तिक-सारा का रिश्ता
दरअसल साल 2019 में कॉफी विद करण शो के दौरान ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी. इसके बाद ही इन दोनों सुपरस्टारों के बीच नजदीकियां बढ़ती देखी गईं थी. आगे चलकर कार्तिक और सारा ने फिल्म लव आज कल 2 (Love Aaj Kal 2) में भी एक साथ काम किया था. हालांकि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इन दोनों के रिश्तें दूरियां आना शुरू हो गईं. लेकिन सारा और कार्तिक ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर रजामंदी नहीं दी थी.
Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























