करण जौहर की पिक्चर बुक के प्रमोशन पर गुस्सा हुईं कंगना रनौत, बोलीं- खून के प्यासे गिद्धों ने की सुशांत कि हत्या
कंगना रनौत ने एक बार फिर महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर को सुशांत सिंह राजपूत का हत्यारा बताया है. उन्होंने कहा कि खून के प्यासे गिद्धों माफिया और मीडिया की आर्मी ने सुशांत की हत्या की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से वह काफी गुस्से में हैं. उन्होंने सुशांत की मौत के लिए मूवी माफियाओं और बड़े प्रोड्यूसर्स पर आरोप लगाया है. अब एक बार फिर उन्होंने कई लोगों को सुशांत को हत्यारा बताया है. उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के साथ-साथ करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट को सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का आरोप लगाया है.
इतना ही नहीं, कंगना ने उन पर सुशांत का धमकी देना, शोषण करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा,"करण जौहर आदित्य, महेश भट्ट, राजीव मसंद और खून के प्यासे गिद्धों माफिया और मीडिया की आर्मी ने सुशांत की हत्या की है. एक परिवार के बच्चे का यूं उत्पीड़न किया गया, लेकिन यहां करण जौहर अपने बच्चों को प्रमोट कर रहे हैं. शर्म की बात है."
यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-
Karan Johar, Aaditya Chopra, Mahesh Bhatt, Rajeev Masand and entire army of blood thirsty vultures the mafia media killed Sushant, only son of the family succumbed to bullying, exploitation and harassment in Bullywood and here KJO promoting his kids! SHAME .. https://t.co/wrKEAkDgik
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020
कंगना रनौत का यह ट्वीट करण जौहर के ट्वीट पर रिएक्शन है. करण जौहर ने मंगलवार को ट्वीट कर एक किताब का प्रमोशन किया था. यह किताब उन्होंने बच्चों के लिए लिखी है. यह किताब उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों की पेरेंटिंग से इंस्पायर होकर लिखी है. करण जौहर ने ट्वीट में लिखा,"कुछ एक्साइटिंग शेयर कर रहा हूं. बच्चों के लिए मेरी पहली पिक्चर बुक. बहुत जल्द."
कई लोगों की जिंदगी तबाह करने का आरोप
इससे पहले कंगना ने एक ट्वीट के जरिए करण जौहर पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया, "करण जौहर मूवी माफिया के मुख्य दोषी हैं, यहां तक कि कई लोगों की जिंदगी तबाह करने के बाद वह आजादी से घूम रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्या यहां हम लोगों के लिए कोई उम्मीद है? सब सुलझा लेने के बाद वह और उनकी लकड़बग्घा की गैंग मेरे तरफ आएगी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























