एक्सप्लोरर
कंगना रनौत ने पूरी की दिल्ली में फिल्म 'पंगा' की शूटिंग, सेट पर टीम के साथ मस्ती की तस्वीरें आईं सामने
कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. इस दौरान फिल्म की टीम ने सेट पर पार्टी की और उसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की.

कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' की शूटिंग कर रही थी. उन्होंने दिल्ली के अपने शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. उनके साथी कलाकारों ने अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' की दिल्ली क्षेत्र की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की शूटिंग अब कोलकाता में की जाएगी. गायक-अभिनेता जस्सी गिल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की. मंगलवार की रात जस्सी ने इंस्टाग्राम स्टोरी डाली, जिसमें फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी समेत पूरी टीम दिल्ली में आखिरी चरण की शूटिंग खत्म करने की खुशी मनाती नजर आ रही है. इसके साथ जस्सी ने लिखा, "शूटिंग खत्म, अभी चलो कोलकाता, ये फिल्म हम पूरे इंडिया में शूट कर रहे हैं." On Location: दिल्ली में छपाक की शूटिंग कर रही हैं दीपिका पादुकोण, शूटिंग के सेट से वीडियो लीक
इस फिल्म में अनुभवी अभिनेत्री नीना गुप्ता और पंकज त्रिपीठी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 'पंगा' महिला कबड्डी खिलाड़ियों पर आधारित फिल्म है. निर्देशन की तैयारी में जुटी हैं कंगना कंगना रनौत ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद बतौर निर्देशक वो अपनी बायोग्राफी बनाएंगी. अब कंगना रनौत ने बताया है कि उनकी असल जिंदगी पर आधारित ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा होगी. IN PICS: सोफिया हयात ने पोस्ट की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें, इंटरनेट पर हो रही हैं खूब वायरल कंगना ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं जल्द बतौर निर्देशक अपनी नई फिल्म की घोषणा करूंगी. यह एक एक्शन फिल्म...एक भव्य ड्रामा होगी. इसमें मेरा काफी समय लगा है. फिलहाल अभी हम सब कुछ दुरूस्त कर रहे हैं, लेकिन पटकथा को अंतिम रूप दे दिया गया है. हम जल्द फोटोशूट करेंगे, जिसके बाद हमने फिल्म का पोस्टर जारी करने की योजना बनाई है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























