एक्सप्लोरर
'कबीर सिंह' को लेकर बोले शाहिद कपूर, किसी में ऐसे किरदार निभाने की हिम्मत नहीं
शाहिद कपूर का कहना है कि वह ऐसे समय में खामियों से भरे किरदारों की ओर आकर्षित थे जब मुख्यधारा के किसी भी अभिनेता में उसे निभाने की हिम्मत नहीं थी.

फिल्म ‘कबीर सिंह’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. यह तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. फिल्म ‘कबीर सिंह’ इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























अभिनेता ने कहा, ‘‘ रणवीर ने फिल्म ‘पद्मावत’ में नायक की भूमिका निभाई, राजकुमार राव और विक्की कौशल ने भी दिलचस्प किरदार निभाए हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अपने करियर में मुझे इसे और अच्छे से निभाने की जरूरत है. ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ मैंने भी कई गलतियां की हैं लेकिन मेरे निर्णयों का आकलन उनके नतीजों के संदर्भ में किया जाएगा.’’फिल्म ‘इश्क़ विश्क’ से 2013 में अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाले शाहिद ने फिल्म ‘कमीने’, ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’ में अलग-अलग तरह के किरदारों से लोगों का दिल जीता और अब उनकी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ में उनका किरदार भी चर्चाओं में है.