Jolly LLB Starcast Networth: अक्षय कुमार, अरशद वारसी या हुमा कुरैशी कौन है सबसे ज्यादा अमीर? जान लीजिए नेटवर्थ
Jolly LLB Startcast Networth: जॉली एलएलबी 3 का फैंस को इंतजार है. जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से लोग इसके रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. आइए आपको फिल्म की स्टारकास्ट की नेटवर्थ बताते हैं.

जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट में दोनों एक्टर साथ आने वाले हैं. जिसकी वजह से लोग काफी एक्साइटेड हैं. हर कोई इस फिल्म का वेट कर रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं. इन सभी में कौन सबसे ज्यादा अमीर हैं.
अक्षय कुमार
जॉली एलएलबी 3 की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा अमीर अक्षय कुमार हैं. अक्षय कुमार फिल्मों से तो मोटी कमाई करते ही हैं साथ ही वो कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं जिसके लिए वो मोटी रकम लेते हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2500 करोड़ है.
अरशद वारसी
अरशद वारसी ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. इतना स्ट्रगल करने के बाद इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग जगह बनाई है. अरशद अब कई रियलिटी शो भी जज कर चुके हैं. अरशद की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 351 करोड़ के मालिक हैं.
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी एक लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. वो अपनी एक्टिंग की वजह से हर जगह छाई रहती हैं. जॉली एलएलबी 3 में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा कुरैशी की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है.
अमृता राव
अमृता राव ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो व्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अब लंबे समय के बाद अमृता जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृता की नेटवर्थ 20 करोड़ है.
सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. जिस भी फिल्म में वो नजर आते हैं वो हिट साबित होती है. उन्हें इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरभ शुक्ला की नेटवर्थ 50 करोड़ है.
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा से लेकर शिल्पा, सुनील शेट्टी तक- इन सेलेब्स के पास है अपने रेस्टोरेंट, हर महीने होती है मोटी कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















