'जॉली एलएलबी 3' से जुड़ा बड़ा फैसला, कानपुर-मेरठ दोनों जगह होगा ट्रेलर रिलीज, लेकिन एक ट्विस्ट है इसमें
Jolly Llb 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर चर्चे में हैं. बताया जा रहा है, कि पहले मेरठ, फिर कानपुर में रिलीज होगा 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर चर्चे में हैं. यह फिल्म हंसी के साथ-साथ कोर्टरूम ड्रामा दिखाती है और एक खास सामाजिक संदेश देती है. इससे पहले फिल्म के पहले दो पार्ट्स दर्शकों को बहुत पसंद आए थे. पहले पार्ट में अरशद वारसी और दूसरे में अक्षय कुमार जॉली की भूमिका में थे. इस बार मजा डबल होने वाला है क्योंकि अक्षय और अरशद पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे.
ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने शनिवार को बड़ा अपडेट दिया. मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च के लिए एक मजेदार सोशल मीडिया कैंपेन चलाया. इसमें पूछा गया कि ट्रेलर मेरठ में रिलीज हो या कानपुर में. यह सिर्फ शहरों की बात नहीं थी, बल्कि फिल्म के दोनों किरदारों की पसंद की भी थी.
अक्षय कुमार यानी कानपुर वाला जॉली चाहते थे कि ट्रेलर उनके शहर में आए, वहीं अरशद वारसी चाहते थे कि मेरठ को अहमियत मिले. इस हल्की-फुल्की लड़ाई में मेकर्स ने फैसला लोगों पर छोड़ दिया और लोगों ने खूब वोटिंग की.
मेकर्स ने नया वीडियो किया पोस्ट
अब जनता का फैसला आ चुका है और इसके साथ ही ट्रेलर लॉन्च की तारीख और जगह तय हो गई है. मेकर्स ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म के दोनों जॉली, जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने खड़े हैं. जज साहब ने फैसला सुनाया कि सबसे पहले 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर मेरठ में रिलीज होगा. यह सुनकर अरशद वारसी खुशी से झूम उठते हैं और डांस करने लगते हैं.
लेकिन मज़ेदार ट्विस्ट तब आता है जब जज साहब ऐलान करते हैं कि इसके बाद ट्रेलर कानपुर में भी लॉन्च होगा, जिससे अक्षय कुमार की खुशी भी बहुत बढ़ जाती है. इस पूरी बातचीत में एक और मजेदार मोड़ आता है, जब जज साहब दोनों से कहते हैं कि ट्रेलर लॉन्च के लिए उन्हें बाहों में बाहें डालकर मुस्कुराते हुए जाना होगा. इस पर दोनों जॉली नाराजगी दिखाते हैं.
View this post on Instagram
जल्द ही होगा ट्रेलर रिलीज
मेकर्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आने के बाद फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है. 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















