Munna Bhai MBBS की शूटिंग के दौरान सेट के बेड पर नींद पूरी करते थे Jimmy Shergill, खुद किया रिवील- 'लोगों को लगता था कि वाह क्या कैरेक्टर में हैं'
Jimmy Shergill On Munna Bhai MBBS: मुन्नाभाई MBBS साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी भी नजर आए थे. वहीं जिम्मी शेरगिल ने एक कैंसर मरीज का किरदार निभाया था.

Jimmy Shergill On Munna Bhai MBBS: जिम्मी शेरगिल आखिरी बार आजम में बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. वहीं हाल ही में उनकी वेब सीरीज चूना भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. वहीं अब एक्टर ने अपने तब के दिनों को याद किया है जब वे फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने खुलासा किया कि वे सेट पर जाकर हॉस्पिटल बेड पर सो जाते थे और उठकर बिना तैयार हुए शूटिंग करते थे.
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी और बोमन ईरानी भी नजर आए थे. वहीं जिम्मी शेरगिल ने एक कैंसर मरीज का किरदार निभाया था, जो कि अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों को खुलकर जीना चाहता था. फिल्म का एक गाना 'देखले आंखों में आंखें डाल' उन पर ही फिल्माया गया था.
View this post on Instagram
सेट पर हॉस्पिटल के बेड पर सोते थे जिम्मी
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में जिम्मी शेरगिल ने कहा, 'दिन में मैं पुणे के एयरबेस पर अग्निपंख नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहा था और सूरज ढलने के बाद मैं वहां से सामान पैक करके मुंबई की फिल्म सिटी पहुंचता था, जहां मुन्ना भाई का सेट लगा हुआ था. जब ये लोग लाइटें लगा रहे थे, तो मैं अस्पताल के कपड़े पहनता था और उस बिस्तर पर सोता था क्योंकि मुझे पता था कि मुझे पूरी रात शूटिंग करनी होगी.'
'लोगों को लगता था कि क्या किरदार में हैं'
जिम्मी शेरगिल ने आगे कहा- 'शॉट तैयार होने पर वे मुझे जगा देते थे. क्योंकि मुझे बीमार दिखना था इसलिए कोई टेंशन नहीं थी कि उठने के बाद मेकअप के लिए बैठना है. लोगों को ऐसा लग रहा था कि 'वाह क्या किरदार में है'. लेकिन मैं वाकई में सो रहा था.'
ये भी पढ़ें: ट्रक पर Jawan का पोस्टर देख Shah Rukh Khan ने किया रिएक्ट, लिखा- 'उलझने से पहले लोग दो बार सोचेंगे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















