बिपाशा बसु ने तुड़वाई थी करण सिंह ग्रोवर की दूसरी शादी? Alone फिल्म के सेट पर चोरी-छिपे क्या-क्या हुआ
Bipasha Basu: करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफेर विंगेट से दूसरी शादी की थी लेकिन इनका रिश्ता भी नहीं चला और इनका तलाक हो गया था. बिपाश बसु पर इनकी शादी तुड़वाने का आरोप लगा था.

Bipasha Blame Of Karan-Jenifer Broken Marriage: जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर तलाक के 11 साल बाद ऑन-स्क्रीन नजर आएंगें. ये जोड़ी कभी एक-दूसरे से बेहद प्यार करती थी. इन्होंने शादी भी की लेकिन इनका रिश्ता दो साल के भीतर ही खत्म हो गया था. जहां जेनिफर से तलाक के बाद करण सिंह ग्रोवर ने जल्द ही बिपाशा बसु से शादी कर ली थी तो वहीं जेनिफर ने खुद को काम में बिजी कर लिया. लेकिन हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या बिपाशा की वजह से जेनिफर और करण की शादी टूटी थी? चलिए आज यहा जानते हैं.
दो साल जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर का हो गया था तलाक
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की लव स्टोरी 2009 के शो दिल मिल गए के सेट पर परवान चढ़ी थी. इस शो में करण ने 'डॉ. अरमान' और जेनिफर ने 'डॉ. रिद्धिमा गुप्ता' का रोल प्ले किया था. सीरियल के सेट से शुरू हुआ इस जोड़ी का प्यार शादी की मंजिल कर भी पहुंचा और साल 2012 की गर्मियों में इस जोड़े ने सात फेरे ले लिए थे. हालांकि इस जोड़ी की शादी एक खटास भरे नोट पर खत्म हुई थी. इन्होंने साल 2014 में अपनी शादी के दो साल के भीतर ही अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी थी.
सालों बाद, जेनिफर ने अपने तलाक के बारे में बात की, और खुलासा किया कि दोनों शादी के लिए तैयार नहीं थे. जेनिफर ने बॉलीवुड बबल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वे इतने लंबे समय से दोस्त थे और हर बार जब वे मिलते थे तो बहुत खुश होते थे. उन्होंने खुलासा किया था, "मुझे लगता है कि हम दोनों तैयार नहीं थे. यह सिर्फ वह (करण सिंह ग्रोवर) या सिर्फ मैं नहीं हूं, हम दोनों ही उस कदम को उठाने के लिए तैयार नहीं थे. हम इतने लंबे समय से दोस्त थेलेकिन मुझे लगता है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण समय था."
बिपाशा बसु की वजह से टूटी थी जेनिफर-करण की शादी?
- जब करण और जेनिफर की शादीशुदा जिंदगी में खटास आने की चर्चा जोरों पर थी, तो लोगों ने उनकी फिल्म अलोन के सेट पर बिपाशा बसु के साथ अभिनेता की नजदीकियों पर उंगली उठाई थी.
- लोगों ने दावा किया कि शूटिंग के दौरान करण और बिपाशा दोस्त बन गए और वे अपने पार्टनर्स हरमन बावेजा और जेनिफर विंगेट के बिना डिनर डेट पर भी जाते थे.
- बिपाशा को करण सिंह ग्रोवर के साथ एक बार मूवी थियेटर के बाहर भी देखा गया, जिससे अटकलें और तेज हो गई थीं.
- करण ने 2016 में बिपाशा बसु से शादी की और नवंबर 2022 में उन्होंने अपने बेटी देवी का वेलकम किया था. कपल को बेटी होने के बाद काफी मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा था क्योंकि उनकी बेटी के दिल में दो छेद थे और उसे ओपन-हार्ट सर्जरी करानी पड़ी थी.
करण संग शादी करने पर जेनिफर को 'पागल' कहते थे लोग
उसी इंटरव्यू में जेनिफर ने खुलासा किया कि लोगों ने उनसे कहा था कि कम उम्र में शादी करना पागलपन है. उन्होंने कहा: "हर कोई कह रहा था कि क्या तुम पागल हो? तुम क्या कर रही हो? हर कोई यही कहता था, लेकिन उस समय, भले ही भगवान ने मुझसे कहा होता कि ऐसा मत करो, मैं कहती कि नहीं, लेकिन मैं करना चाहती हूं. यही बात है, अगर मुझे कुछ करना है, मैं कुछ करना चाहती हूं, तो मैं करूंगी और यही मैं करना चाहती थी और तब मुझे यह सही लगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















