जयदीप अहलावत ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, एक्टर के सपनों के महल की कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Jaydeep Ahlawat: पाताल लोक के हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत एक आलीशन घर के मालिक बन गए हैं. दरअसल एक्टर ने मुंबई के पॉश एरिया में करोड़ों की कीमत का घर खरीदा है.

Jaydeep Ahlawat Buy New Home: जयदीप अहलावत बॉलीवुड के उन टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शको के दिलों में जगह बनाई है. जयदीप आज हिंदी फिल्मों में ही नहीं ओटीटी पर भी छाए हुए हैं. एक्टर को पाताल लोक सीरीज में हाथीराम चौधरी के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसी के साथ जयदीप खूब कमाई भी कर रहे हैं और अब वे मुंबई में एक बेहद आलीशान घर के मालिक भी बन गए हैं. चलिए यहा जानते जयदीप अहलावत ने अपने सपनों का महल कहां और कितने करोड़ में खरीदा है और ये कितने स्कवायर फीट में फैला हुआ है.
जयदीप अहलावत ने कितने करोड़ में मुंबई में खरीदा घर
बता दें कि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) वेबसाइट के ज़रिए स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिव्यू किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक अभिनेता जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में 10 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है. ये डील ऑफिशियली मई 2025 में रजिस्टर्ड की गई थी.
जयदीप की ये प्रॉपर्टी इस इलाके में एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पूर्णा अपार्टमेंट में स्थित है. अपार्टमेंट में 1,950 स्कावयर फीट का कारपेट एरिया और 217.47 स्कवायर मीटर का बिल्ट-अप एरिया है.कपल को इस अपार्टमेंट में चार कार पार्किंग स्पेस भी मिले हैं. लेन-देन के रजिस्ट्रेशन में 60 लाख रुपये का स्टांप शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन चार्ज भी शामिल था.
View this post on Instagram
जयदीप अहलावत वर्क फ्रंट
जयदीप ने अपने अब तक के करियर में रईस, राजी, पाताल लोक, महाराज, जाने जान, संदीप और पिंकी फरार, अजीब दास्तान, थ्री ऑफ अस, एन एक्शन हीरो, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, गैंग्स ऑफ वासेपुर सहित कई फिल्मों और सीरीज में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है. जयदीप को आखिरी बार सैफ अली खान के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म ज्वेल थीफ में देखा गया था. फिलहाल एक्टर कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें:-रणबीर कपूर, विराट कोहली जैसा हेयरकट चाहिए तो खर्च करने होंगे इतने, सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर ने बताया चार्ज
Source: IOCL























