एक्सप्लोरर
रणबीर कपूर, विराट कोहली जैसा हेयरकट चाहिए तो खर्च करने होंगे इतने, सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर ने बताया चार्ज
Celebs Hair Cut Charge: क्या आप भी रणबीर कपूर और विराट कोहली जैसा हेयरकट चाहते हैं तो चलिए यहां जानते हैं इनस सेलिब्रिटी के हेयरड्रेसर आलिम हकीम कितना चार्ज करते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि सलमान खान, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और प्रभास जैसे सितारे अपने बाल कटाने पर कितना पैसा खर्च करते हैं? बता दें कि वॉर में ऋतिक रोशन और एनिमल में रणबीर कपूर को मशहूर सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम ने ही स्टाइल किया था. चलिए यहां जानते हैं सेलेब्स जैसा हेयरकट कराने के लिए कितना पैसा खर्च करना होगा.
1/8

बॉलीवुड एक्टर्स को फैशन, स्टाइल, बाल, मेकअप में खुद को अप टू डेट रखना पड़ता है. इंडस्ट्री में एक मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट है जो हर सेलिब्रिटी का फेवेटर है. लगभग दो दशकों से उन्होंने बॉलीवुड और साउथ में भी सबसे बड़े नामों को स्टाइल किया है. ये कोई और नहीं मशहूर सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम हैं जो अपने परिवार के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके पिता हकीम कैरानवी भी हेयरस्टाइलिस्ट थे जिन्होंने दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर जैसे कई लोगों को हेयरस्टाइल किया था. हालांकि दुर्भाग्य से, 39 साल की उम्र में उनका निधन हो गया और सारी ज़िम्मेदारियाँ नौ साल के आलिम के कंधों पर आ गई. । और आज, हकीम की विरासत को आलिम आगे बढ़ा रहे
2/8

हाकीम अली ने रणबीर कपूर सहित बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारों को स्टाइल किया है. ऐसे में अगर आम लोगों उनसे अपना हेयरस्टाइल कराना चाहें तो वे कितना चार्ज करेंगे. इसका खुलासा सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट ने एक इंटरव्यू में किया है.
3/8

बता दें कि आलिम हकीम अपने सैलून में सेलिब्रिटी हेयकट की एक लाख 18 हजार फीस वसूलते हैं. वहीं गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आम लोगों के लिए भी इतनी ही फीस है तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया.
4/8

आलिम हकीम ने कहा कि आम लोगों के लिए भी उनके सैलून में यही चार्ज है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को आलिम हकीम से बाल कटवाने हैं तो एक लाख रुपये मिनिमम हैं प्लस जीएसटी. यानी एक लाख 18 हजार मिनिमम फीस है.
5/8

आलिम ने आगे कहा ये मेरी हर सिटिंग की कॉस्ट है. अगर मुझे 10 या 15 सिटिंग के लिए बुलाया जाता है, तो कॉस्ट 10 लाख रुपये या 15 लाख रुपये हो जाती है. यह मीटर डाउन की सिचुएशन है. ऐसा नहीं है कि मैं किसी को पेमेंट करने के लिए मजबूर कर रहा हूं, लेकिन यह मेरी कंसल्टेंसी फीस है.
6/8

उन्होंने कहा अगर मैं ये बोलूं कि मैं एक लाख नहीं तीन लाख या पांच लाख लूंगा तो भी वे देंगे. क्योंकि उनको रिजल्ट मिल रहा है और अगर उन्हें पसंद नहीं है तो वे क्यों देंगे.
7/8

आलिम ने आगे कहा, , "वे इसलिए पे करते हैं क्योंकि वे स्क्रीन पर रिजल्ट देखते हैं. अगर वे रिजल्ट नहीं देख रहे होते, तो वे भुगतान क्यों करते? मैं शहर में अकेला नहीं हूं. मेरे कई असिस्टेंट्स ने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है, और लोग उन्हें यह सोचकर काम पर रखते हैं कि उन्हें मैंने ट्रेंड किया है. हर कोई स्कूल जाता है, लेकिन हर कोई आइकॉनिक नहीं बनता. अगर ऐसा होता, तो हर कोई अमिताभ बच्चन की फ़िल्में देखने के बाद उतना ही प्रतिभाशाली बन जाता."
8/8

आलिम हकीम के सबसे ज़्यादा वायरल लुक में एनिमल के लिए रणबीर कपूर का लुक, लेज़ के टीवीसी के लिए एमएस धोनी का लुक, मेक माई ट्रिप के विज्ञापनों के लिए रणवीर सिंह का लुक और प्यूमा के विज्ञापनों के लिए विराट कोहली का लुक और साथ ही उनका आइकॉनिक फ़ेड कट शामिल है.
Published at : 04 Jun 2025 01:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड


























