Jaat First Review: सनी देओल की 'जाट' करेगी Box Office पर धमाका, पहले रिव्यू में सामने आईं 3 वजह
Jaat First Review: सनी देओल की एक्शन थ्रिलर 'जाट' देखने का मन बना रहे हैं, तो यहां जानिए फिल्म के पहले रिव्यू में क्या बताया गया है. साथ ही, ये भी जानिए कि सनी पाजी की तारीफ क्यों हो रही है.

Jaat First Review: साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म के फर्स्ट पोस्टर लॉन्च से लेकर टीजर और फिर ट्रेलर आने तक हर बार दर्शकों में फिल्म को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है.
हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल का एक्शन देखने के लिए उनके फैंस क्रेजी हो रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 दिन बाकी हैं और कोईमोई के मुताबिक इसके ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर जो डेटा सामने आया है वो चौंकाने वाला है.
वेबसाइट के मुताबिक, पहले दिन 10-13 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है अगर ऐसा होता है तो साल 2025 की छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स के बाद ये चौथी सबसे बड़ी ओपनर भी बन जाएगी. हालांकि, ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि इसे लेकर जो पहला रिव्यू आया है वो सनी पाजी के फैंस को खुश करने के लिए काफी है.
कैसी है जाट?
उमैर संधू ने विदेश में जाट की स्क्रीनिंग में फिल्म देखकर फिल्म को रिव्यू किया है. उन्होंने फिल्म को पैसा वसूल बताया है.
संधू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ''जाट खासतौर पर सिंगल स्क्रीन की ऑडियंस के लिए पैसा वसूल एंटरटेनर है. गदर 2 के बाद सनी देओल ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनका मांग बढ़ गई है. उन्होंने पॉवर बैंग की तरह वापसी की है. उन्होंने हर तरीके से दर्शकों को दिल जीत लिया है.''
इसके बाद उमैर संधू ने स्टोरी और स्क्रीनप्ले को औसत बताते हुए लिखा है कि - 'कुल मिलाकर ये एक अच्छी टाइमपास फिल्म है.'
First Review #Jaat :
— Umair Sandhu (@UmairSandu) April 6, 2025
Paisa Vasool Entertainer specially for Single Screen Audiences. #SunnyDeol is HOT CAKE after #Gadar2 . He is Back with Power Bang ‼️ He Stole the show all the way. Story & screenplay is strictly AVERAGE! Overall A Good Timepass Mass film.
⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/tysPoodh8P
गदर 2 के दो साल बाद होगी सनी देओल की धाकड़ वापसी
सनी देओल करीब दो दशक तक एक बड़ी फिल्म के लिए तरसते रहे, लेकिन साल 2023 में आई गदर 2 ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में करीब 525 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना दिया.
इस फिल्म के बाद से ही सनी देओल की अगली फिल्मों का इंतजार हो रहा था कि वो अचानक पुष्पा 2 के मेकर्स मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी पैन इंडिया फिल्म जाट में दिखे तो कयास लगाए जाने लगे कि ये फिल्म भी गदर 2 जैसा कमाल कर सकती है.
View this post on Instagram
जाट की स्टार कास्ट और बजट
जाट में सिर्फ सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की पावर तो देखने को मिलेगी ही, साथ ही विक्की कौशल की फिल्म छावा के कवि कलेश यानी विनीत कुमार सिंह और वर्सटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा का नेगेटिव कैरेक्टर भी देखने को मिलेगा.
फिल्म में रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस पहली हिंदी फिल्म का बजट एनडीटीवी ने करीब 100 करोड़ बताया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























