Jaat Box Office Collection Day 14: सनी देओल की 'जाट' का हुआ बंटाधार, 14 दिन में भी नहीं कमा पाई बजट, बुरी तरह हुई फ्लॉप
Jaat Box Office Collection Day 14: सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं लेकिन ये अपना बजट भी पूरा नहीं कर पा रही है.

Jaat Box Office Collection Day 14: सनी देओल से फैंस की उम्मीदें गदर 2 के बाद से काफी बढ़ चुकी हैं. गदर 2 के बाद उनकी फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए हैं. जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तो उसके बाद से इसे लेकर बज बन गया था. मेकर्स को उम्मीद थी कि जाट गदर 2 से ज्यादा कमाई कर लेगी. मगर ऐसा हो नहीं पाया है फिल्म को अपनी लागत वसूलने में भी दिक्कत आ रही है.
जाट ने पहले हफ्ते तो शानदार कमाई की थी. जिसे देखकर लग रहा था कि ये कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. मगर एक हफ्ते के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आने लगी है. अब ऐसा हाल हो गया है कि उम्मीदों पर पानी फिरता जा रहा है.
जाट ने किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जाट ने 14वें दिन 1.09 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 79.22 करोड़ हो गया है. फिल्म ने पहले हफ्ते 61.55 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते की शुरुआत में 4-5 करोड़ का कलेक्शन कर रही थी मगर अब ये 1.8-1 करोड़ के बीच हो गई है.
इतने करोड़ में बनकर हुई तैयार
जाट के बजट की बात करें ये फिल्म 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. जाट के प्रमोशन में भी काफी पैसा लगाया गया था. सनी देओल ने प्रमोशन में खूब मेहनत की थी. मगर लगता है फिल्म की कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में कामयाब नहीं हो पाई.
अब जाट की कमाई में इजाफा होना मुश्किल है क्योंकि हर शुक्रवार बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. 25 अप्रैल को ग्राउंड जीरो रिलीज हो रही है और उसके बाद अजय देवगन की रेड 2 1 मई को रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं. वो बॉर्डर 2, लाहौर 1947 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: क्या बेटी पलक तिवारी संग होती है Raja Chaudhary की बातचीत? तीसरी शादी को लेकर कहा ये
Source: IOCL





















