Jaat Box Office Collection Day 12: 'जाट' ने 12वें दिन किया नया कारनामा, तोड़ दिया इस फिल्म का रिकॉर्ड! बनी सनी की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
Jaat Box Office Collection Day: सनी देओल की जाट की कमाई में 12वें गिरावट दर्ज की गई बावजूद इसके इस मूवी ने कमाल कर दिया है. ये एक्टर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

Jaat Box Office Collection Day 12: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर 'जाट' रिलीज के बाद विवादों में घिर गई थी. इस फिल्म पर ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद निर्माताओं ने उस सीन को फिल्म से हटा दिया है. इस बीच, 'जाट' ने अपने दूसरे वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म किया है और खूब नोट भी बटोरे. हालांकि, सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट देखी गई है. चलिए जानते हैं 'जाट' ने रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'जाट' ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है. हालांकि अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है. जिसके चलते इसकी कमाई पर असर पड़ा है. हालांकी दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन दूसरे मंडे इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक
'जाट' ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ की कमाई की थी.
- इसके बाद नौंवे दिन फिल्म ने 4 करोड़ और 10वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 11वें दिन 'जाट' का कलेक्शन 5 करोड़ रहा है.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' ने 12वें दिन 2 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ 'जाट' की 12 दिनों की कुल कमाई अब 76.40 करोड़ रुपये हो गया है.
'जाट' ने लगभग तोड़ा गदर का रिकॉर्ड
'जाट' ने रिलीज के 12वें दिन सनी देओल की फिल्म गदर के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड लगभग तोड़ ही दिया है. बता दें कि जाट की 12 दिनों की कुल कमाई 76.40 करोड़ है वहीं गदर एक प्रेम कथा का लाइफटाइम कलेक्शन 76.65 करोड़ है. इसी के साथ जाट सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
जाट' बजट वसूलने से कितनी दूर
'जाट' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. ये फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी बताई जा रही है और इसन अपनी लागत का 75 फीसदी से ज्यादा वसूल कर लिया है. अब ये धीमी रफ्तार से अपना बजट वसूलने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और अपनी लागत भी निकालेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















